नई दिल्ली : मध्य चीन के हेनान प्रांत में मूसलाधार बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है, जबकि सात लोग लापता हैं । स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है । बाढ़ प्रभावित झेंगझोऊ शहर में अधिकारी बाढ़ के पानी के कारण अस्पतालों में फंसे मरीजों और चिकित्साकर्मियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं । 16 जुलाई से, 89 काउंटी, शहरों और जिलों में हो रही अत्यधिक बारिश से 30 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं । समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेनान प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय के कार्यालय के निदेशक जू झोंग के हवाले से बुधवार को बताया कि लगभग 3,76,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है ।
Waist-high water inside metro train as flash flood raging across Zhengzhou city in central China pic.twitter.com/OmIP2XYhDY
— Eva 郑 عائشة (@evazhengll) July 20, 2021
इस प्राकृतिक आपदा के कारण 2,15,200 हेक्टेयर फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 1.22 अरब युआन (लगभग 18.86 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है । बारिश के कारण हेनान में नौ बड़े जलाशयों और 40 मध्यम आकार के जलाशयों में पानी का स्तर बाढ़ के खतरे के निशान को पार कर गया है । वहीं कई नदियों में भी बाढ़ आ गई है ।
#chinaflood —On July 21, an army conducted an #explosion at a dam in Luoyang city, #Henan province, for flood diversion. At present, the water level has dropped significantly.
just praying for all 🙏🏻#floods #Henan #Rainfall #chinaflood #河南 #郑州 #洪水 pic.twitter.com/xyZJ6MtFrL
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) July 21, 2021
भयंकर बाढ़ के एक दिन बाद अधिकारी उन अस्पतालों से मरीजों को निकालने का प्रयास करते रहे जहां बाढ़ का पानी घुस गया है । बाढ़ के कारण हेनान में अनेक अस्पताल प्रभावित हुए हैं और उनके भीतर मरीज, उनके परिजन तथा चिकित्साकर्मी फंसे हुए हैं । फुवाई अस्पताल में बाढ़ का पानी घुस गया है । बृहस्पतिवार सुबह बचावकर्मियों ने मरीजों, उनके परिजनों और चिकित्साकर्मियों को अन्य स्थानों पर ले जाने की शुरुआत की. अब तक करीब पांच हजार लोगों को निकाला जा चुका है ।
Floods in China's Henan province and it's capital Zhengzhou seem worse even than what happened in Germany last week. Today Zhengzhou had 200mm of rain in one hour. In Germany, they had 154mm in 24 hours. See @javihagen for more. pic.twitter.com/73aIDbaVfH
— Ian Fraser (@Ian_Fraser) July 20, 2021
अस्पताल के उपाध्यक्ष गाओ चुआन्यू ने शिन्हुआ को बताया, ‘‘1,075 मरीज जिनमें से 69 की हालत गंभीर है, अस्पताल में भर्ती हैं. परिजनों की संख्या करीब 1,300 है । ’’ शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार भारी बारिश से 2,15,200 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में फसलों को नुकसान हुआ है । इससे करीब 1.22 अरब युआन (लगभग 18.86 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का सीधा आर्थिक नुकसान हुआ है । मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश का ऐसा कहर दुर्लभ ही देखने को मिलता है । भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से 1.26 करोड़ की आबादी वाली प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में सार्वजनिक स्थानों और ‘सबवे टनल’ में पानी भर गया है । चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पिछले एक हजार साल में पहली बार हुई ऐसी भीषण बारिश के बाद एक नदी में पानी के बढ़ते स्तर के बीच एक क्षतिग्रस्त बांध को विस्फोट से उड़ा दिया ताकि जमा पानी को दूसरी दिशा में मोड़ा जा सके ।
1/3 Some really distressing videos coming out of Zhengzhou in central China – this driver looks rather calm under pressure. But other videos on WeChat show what appear to be people clearly struggling to keep their heads above the flood waters. Death toll so far is 1, 2 missing pic.twitter.com/P8dEk1B1iC
— Bill Birtles (@billbirtles) July 20, 2021
बाढ़ के कारण सबवे स्टेशनों पर पानी भरने से 12 लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए । मंगलवार रात को तेजी से बढ़ता बाढ़ का पानी सबवे ट्रेन में घुस गया जो यात्रियों की मौत का कारण बना. दो अन्य लोगों की मौत दीवार ढहने से हो गई । चीन के सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रेन में फंसे यात्रियों के गले तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है और दहशत में आए यात्री हैंडलबार पकड़कर मदद का इंतजार कर रहे हैं । आधिकारिक मीडिया की ओर से जारी वीडियो में बचावकर्मी सबवे सुरंगों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालते नजर आ रहे हैं । वीडियो में कारें और अन्य वाहन पानी में बहते दिख रहे हैं, तो कई अन्य वीडियो में सड़कें धंसते और उनमें लोग गिरते दिख रहे हैं |
This is what is happening in Henan, China. People are trapped in subways and trains and waiting for help. There is no food and electricity, hope they can be safe. #China #flood #Henan #Chinese #BreakingNews pic.twitter.com/zSrfsiTPO8
— karenjou (@karenjou1) July 20, 2021
लगातार हो रही बारिश प्रांतीय राजधानी झेंग्झौ में गंभीर बाढ़ का कारण बन गई है, जिसके चलते सबवे संचालन बंद कर दिया गया है और रेलवे, सड़क एवं हवाई परिवहन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । बचाव के प्रयास जारी हैं। इस बीच, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सेंट्रल थिएटर कमांड ने 5,700 से अधिक सैनिकों, सशस्त्र पुलिस सैनिकों और मिलिशिया को 30 से अधिक खतरनाक वर्गों में बचाव कार्य में मदद के लिए भेजा है । गुरुवार को प्रांतीय मौसम विज्ञान ने हेनान में दोपहर दो बजे तक और अधिक मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है ।
record breaking rainfall and huge floods in Henan, China#ClimateCrisis pic.twitter.com/AmFRCtR3yb
— Chenchen Zhang🤦🏻♀️ (@chenchenzh) July 20, 2021
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बाढ़ की स्थिति को गंभीर बताते हुए पीएलए की तैनाती का आदेश दिया और कहा कि सभी स्तर के अधिकारियों को जानमाल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. शिन्हुआ ने शी के हवाले से कहा कि बारिश ने बाढ़ नियंत्रण संबंधी हालात को गंभीर बना दिया है जिससे झेंगझोऊ तथा अन्य शहरों में व्यापक जलभराव हो गया है । कई नदियों में पानी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है । झेंगझोऊडोंग रेलवे स्टेशन पर 160 से अधिक यात्री गाड़ियों को रोक दिया गया । झेंगझोऊ हवाईअड्डे पर 260 उड़ानें रद्द कर दी गईं ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!