
जयपुर। अजमेर के होड़ा स्कूटर कंपनी के अधिकृत डीलर सर्वेश्वर पाल सहगल ने अलवर गेट पुलिस स्टेशन पर एक रिपोर्ट में फॉयसागर रोड स्थित सरोज मोटर के संचालक बृजेश सेन और भाई राजेश सेन पर 25 लाख रुपए की राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों भाईयों के पास कंपनी के 54 स्कूटर अमानत के तौर पर थे, लेकिन उन्होंने स्कूटरों को नकद बेचकर बाकी राशि कंपनी में जमा नहीं करवाई। दोनों भाइयों का कृत्य धोखाधड़ीपूर्ण है। पुलिस ने सहगल की रिपोर्ट पर बृजेश सेन और राजेश सेन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 54 स्कूटरों की राशि 25 लाख रुपए बताई गई है। इस मामले में गंभीर बात ये भी है कि जिन लोगों ने सरोज मोटर से स्कूटर खरीदे उन्हें आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। चूंकि दोनों भाईयों ने स्कूटरों की राशि कंपनी में जमा नहीं करवाई इसलिए ट्रांसपोर्ट विभाग से रजिस्ट्रेशन आदि के कागज़ात नहीं मिल रहे हैं। पीडि़त उपभोक्ताओं ने भी इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
