समय से वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रही महिलाओं का अनशन।

Womens protest

जोधपुर। लंबे समय से वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रही महिला पटवारियों ने आज एक दिन का अनशन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने स्थित महावीर उद्यान में अनशन कर उपवास रखा। साथ ही जिला प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले दिया गया। पटवारियों ने नौ मार्च से पूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।

राजस्थान पटवार संघ के जिला मीडिया प्रभारी सुभाष गोदारा व विजय खोजा ने बताया कि  जिले की समस्त महिला पटवारियों ने जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर उपवास रखा। उन्होंने बताया कि पिछले 14 माह से पटवार संघ द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा। गत 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडलों का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। पटवार संघ के साथ समय-समय पर वेतनमान सुधार आदि के संबंध में समझौते हुए थे लेकिन राज्य सरकार संघ से हुए समझौतों को लागू नहीं कर रही है औऱ ना ही पटवारी की वेतन विसंगति एवं वेतन सुधार के लिए कोई नीतिगत निर्णय ले रही है। इसके कारण सम्पूर्ण राज्य के पटवारियों में भारी रोष व्याप्त है।

आज महिला दिवस पर सम्पूर्ण राज्य की महिला पटवारियों ने जिला मुख्यालयों पर उपस्थित होकर उपवास रखा। प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर समस्त पटवारियों ने भी उपस्थित रहकर धरना-प्रदर्शन किया। अब सरकार अगर पटवारियों की मांगे नहीं मानती है तो 9 मार्च से राजस्थान के समस्त पटवारी सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
द हरिश्चंद्र स्टाफ
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।