आँकडों की बाजीगरी में डबल इंजन की सरकार नंबर-1, बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क से सदन तक करेंगे विरोध –

PATNA : केन्द्र एवं राज्य सरकार गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है | महँगाई के कारण आम लोगों का जीना दुर्भर हो गया है | बेरोजगारी बढ़ रही है और गरीब एवं मध्यम वर्ग काफी परेशान है | केन्द्र की मोदी सरकार ने महँगाई को खत्म करने और अच्छे दिन लाने का वादा करके आयी थी, लेकिन आज केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण चंद लोगों को ही फायदा पहुँच रहा है | उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि महँगाई का विरोध करने वाले केन्द्र में जो आज मंत्री बने हैं, उस समय गैस-सिलेंडर और प्याज का माला पहनकर आंदोलन किया करते थे | आज वे लोग कहाँ हैं, यह देश की जनता पूछ रही है | पेट्रोल सेंचुरी पार कर लिया है, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से महिलाएं परेशान हैं | डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इस्तेमाल की सभी वस्तुएं आसमान छू रही है | केन्द्र सरकार को यह बताना चाहिए कि जब कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति बैलर लगातार कम हो रहा है, तब देश और बिहार में लगातार कीमतों में वृद्धि का क्या कारण है? आज किसान भी तबाह है और महँगाई के कारण आम लोगों के खाने पर भी मुसीबत आ गई है |

तेजस्वी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से बड़ा मुद्दा महँगाई और भ्रष्टाचार है | लेकिन इसपर कहीं कोई चर्चा नहीं है | कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है | ब्लैक फंगस की कहीं कोई दवा उपलब्ध नहीं है | जबकि सरकार ने वादा किया था कि 6 महीने में 6 करोड़ वैक्सीन लगाया जायेगा | लेकिन यह कहीं उपलब्ध हीं नहीं है | आँकडों की बाजीगरी करने में डबल इंजन की सरकार नंबर वन है |

उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक आमजनों की आवाज राजद और महागठबंधन बनेगा | पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस एवं खाद्य के कीमतों तथा महँगाई के विरोध में सभी महागठबंधन दलों का साथ लेकर आन्दोलन किया जायेगा |

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर के यह फैसला लिया गया कि 18 जुलाई 2021 को राज्य के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों पर तथा 19 जुलाई 2021 को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रर्दशन किया जायेगा | जनता की आवाज पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता उठायेगें और डबल इंजन कि सरकार को चैन से बैठने नहीं देगें, जब तक बढ़ी हुई कीमतें वापस नहीं ली जाती है |

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

बजट सत्र के दौरान सदन में हंगामे और पुलिस बुलाए जाने के मामले को उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है |पत्र में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि 23 मार्च 2021 को विधानसभा में हुई घटना की वजह से विधायक अब तक डरे हुए हैं | 23 मार्च की घटना से विधायकगण इतने भयभीत हैं कि वे अगले सत्र में सदन आने से डर रहे हैं | सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठककर मुझसे कहा है कि विधानसभाध्यक्ष से सुरक्षा की गारंटी दिलवाई जाए | विधायक तभी सदन में जाएंगे जब पूरे मामले में संलिप्त पदाधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई की होगी |जिससे सदस्य बिना भय के सदन में सवाल रख सकें | राजद नेता ने पत्र में यह भी लिखा है कि उस घटना को लेकर कार्रवाई नहीं हुई तो इतिहास माफ नहीं करेगा | उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस मामले में समुचित कार्रवाई हो चुकी होगी जिसका ब्योरा  अध्यक्ष से सभी विधायकों को उपलब्ध कराने की मांग की है 

बताते चलें कि विधानमंडल का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होने वाला है | इससे पहले बजट सत्र में अभूतपूर्व हंगामे को लेकर विधानसभा में पुलिस तक बुलानी पड़ी थी |

नेता प्रतिपक्ष ने तीन अप्रैल को लिखे पुराने पत्र का भी हवाला देते हुए कहा कि विधानसभा में पुलिस किसके आदेश से बुलाया गया था | अवैध तरीके से आए पुलिसकर्मियों को विधायकों के खिलाफ बलप्रयोग करने का आदेश किसने दिया था ||

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
नमस्कार, मै केशव झा, स्वतंत्र पत्रकार और लेखक आपसे गुजारिश करता हु कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। इस खबर, लेख में विचार मेरे अपने है। मेरा उदेश्य आप तक सच पहुंचाना है। द हरीशचंद्र पर मेरी सभी सेवाएँ निशुल्क है। धन्यवाद।