आयकर विभाग की ओर से समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं पर लगातार छापेमारी तेज होती जा रही है। बीते सप्ताह सपा के प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव राजीव राय समेत कई नेताओं के घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अब गुरुवार को यूपी के कन्नौज और कानपुर में इत्र कारोबारी ( समाजवादी परफ्यूम ) के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (Raid) की गई। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह सपा नेता पंपी जैन के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, आफिस, कोल्ड स्टोर व पेट्रोल पंप पर आयकर विभाग ने छापे मारे। अधिकारियों के मुताबिक, करीब 150 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला सामने आ रहा है। यह कर अपवंचना मुख्य रूप से मुखौटा कंपनियों के जरिए की गई।
अधिकारियों के मुताबिक पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं, जिनमें दो मिडिल ईस्ट में भी हैं। इनका इत्र कन्नौज में बनता है, वहीं मुंबई में इनका शोरूम है जहां से इत्र को पूरे देश में बेचा जाता है। साथ ही विदेश में निर्यात भी किया जाता है। पीयूष जैन का कन्नौज में इत्र का बड़ा कारोबार है। पीयूष जैन के परिवार के पम्पी जैन समाजवादी पार्टी की नेता है और उन्हें सपा का फाइनेंसर भी माना जाता है। हाल ही में जैन परिवार ने ‘समाजवादी परफ्यूम’ लॉन्चिंग की थी, तभी से वह सरकार के निशाने पर थे। छापेमारी में आयकर विभाग को इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर छापे में कैश के अलावा अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। परिवार के सभी सदस्यों को घर पर रखा गया है। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है। परिजनों से दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की जा रही है।