नई दिल्ली : हिन्दी दैनिक अखबार दैनिक भास्कर के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार की सुबह छापामारी की । इस घटना के बाद मीडिया जगत में हड़कंप मच गया है । जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर सहित अन्य ठिकानों पर छापामारी शुरु की है ।अखबार के प्रमोटरों के कार्यालय व घरों में भी एक साथ छापेमारी शुरु की गई है । यह छापेमारी कथित तौर पर टैक्स चोरी के मामले में की जा रही है । यहां उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर में इस अखबार में लगातार ऐसी खबरें प्रकाशित की, जिससे केंद्र व राज्यों की सरकारों का झूठ उजागर हुआ । गुजरात भास्कर ने कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर खबरें की. जिसके बाद देश भर में कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों को लेकर नये सिरे से पड़ताल की गई ।
देश के बड़े अखबार समूह "दैनिक भास्कर" के देशभर में कई कार्यलयों पर आयकर विभाग ने मारा छापा || pic.twitter.com/gC8kdK9GLb
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 22, 2021
दैनिक भास्कर सत्ता के साथ सुर-में सुर मिलाकर खबरें नहीं दे रहा था । इसके अलावा भी दैनिक भास्कर हाल के दिनों में सत्ता के साथ सुर-में सुर मिलाकर खबरें नहीं दे रहा था । सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार अखबार में सरकारी विज्ञापन पहले से ही कम कर दिये गये थे । इन कारणों से पहले से ही कयास लगाये जा रहे थे कि जल्द ही अखबार के प्रमोटरों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई हो सकती है ।
दैनिक भास्कर पर आयकर के छापे के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है-
रेड जीवी जी,
प्रेस की आज़ादी पर कायरतापूर्ण हमला !
दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर अब इनकम टैक्स के छापे ।
लोकतंत्र की आवाज़ को “रेडराज” से नही दबा पाएँगे।#RaidOnFreePress
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 22, 2021
दैनिक भास्कर समूह पर "इनकम टैक्स" के छापे "सरकारी आतंकवादी" हमला है!!!
— Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) July 22, 2021
Time to Stand With @DainikBhaskar ..#WeStandWithDainikBhaskar https://t.co/shmD5IHMPY
— Alka Lamba (@LambaAlka) July 22, 2021
एक अख़बार की कलम की धार क्या तेज हुई ,सरकार के “रखवाले” कुछ ज़्यादा ही सक्रिय हो गए ।
— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) July 22, 2021
सुबह 4.30 बजे शुरू हुई कार्रवाई –
इनकम टैक्स ने गुरुवार तड़के 4.30 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया । टीम में दिल्ली और मुंबई के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं ।
दैनिक भास्कर समूह पर इनकम टैक्स की रेड l
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 22, 2021
ज्ञात हो कि अभी पिछले दिनों ही दिनांक 19 जुलाई को “रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर भास्कर कि एक खबर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि भास्कर ने अंधेरे से निकालने का काम किया।” रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि, “अगर ख़बर नौ बजे आने के कारण अमर उजाला ने पेज 9 पर छापा है तो वहीं ख़बर देर से आने के कारण भास्कर ने पहले पेज पर छापा है। आप दोनों अख़बारों की ख़बर में दी गई जानकारी को देखें। फिर तय करें कि अख़बारों और चैनलों के इस्तमाल से कैसे पहले एक पाठक और फिर एक नागरिक की हत्या की जा रही है। मीडिया भारत में मुर्दा लोकतंत्र चाहता है। भास्कर और उजाला के पास लोगों की कमी नहीं है। फिर भी उजाला ने पाठकों को अंधेरे में रखा और भास्कर ने अंधेरे से निकालने का काम किया। मैं केवल इस खबर की बात कर रहा हूँ।”
इस कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय(ED) के अधिकारी भी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान अखबार में काम करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल बंद कराकर जब्त कर लिए गए थे ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!