भारत दुनिया को Corona vaccine की जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार, 14 देशों को कर रहा एक्सपोर्ट

Covid Vaccine India

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत दुनिया में कोविड-19 के टीकों की 70 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है और इस समय 14 देशों को दो वैक्सीन का एक्सपोर्ट किया जा रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले साढ़े छह साल में देश में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने का काम किया है.

शाह ने कहा कि चार और टीकों पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान इंडियन मेडिकल सिस्टम का दुनिया के 170 देशों इस्तेमाल किया जा रहा है. गृहमंत्री शाह ने कहा कि जनता कर्फ्यू के माध्यम से, प्रधानमंत्री ने लोगों को लॉकडाउन के लिए तैयार किया. महामारी के दौरान बड़ी तेजी से स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार किया गया और दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम भारत में शुरू किया गया. दो टीकों को लगाना शुरू कर दिया गया है तथा चार और टीकों पर काम चल रहा है.

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
द हरिश्चंद्र स्टाफ
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।