-
ओलंपिक में रजत जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी मीराबाई चानू…
-
मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर ओलंपिक खेलों में भारत के भारोत्तोलन पदक के 21 साल के इंतजार को खत्म किया और देश का खाता खोला..
-
मीराबाई चानू ने जीता देश का दिल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने दी बधाई, पीएम ने कहा सुखद शुरुवात..
नई दिल्ली : मीराबाई चानू के मेडल जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया । वहीं, देश में ओलंपिक एथलीटों से भी उम्मीदें बढ़ गई हैं । मीराबाई चानू ने अपनी सफलता से पूरे देश को गौरवान्वित किया है । मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान सहित कई अन्य ने मीराबाई चानू के इस उपलब्धि को देश के लिए गौरवान्वित पल बताया ।
Could not have asked for a happier start to @Tokyo2020! India is elated by @mirabai_chanu’s stupendous performance. Congratulations to her for winning the Silver medal in weightlifting. Her success motivates every Indian. #Cheer4India #Tokyo2020 pic.twitter.com/B6uJtDlaJo
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2021
मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए अपना पहला रजत पदक जीता है । मीराबाई चानू को बधाई देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “भारत मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है । भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। इसकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है ।इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी मीराबाई चानू को बधाई दी है ।
कैसा रही मीराबाई चानू की प्रदर्शन –
क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू ने 115 किलो वजन सफलतापूर्वक उठाया और भारत के लिए पदक जीतने में सफल रही । ओलिंपिक खेलों के लिए टोक्यो जाने से ठीक पहले मीराबाई चानू ने कहा था कि वह भारत के लिए मेडल जरूर लाएंगी। मीराबाई चानू ने देश की झोली में पहला सिल्वर मेडल रखा है। मीराबाई चानू के कोच ने भी दावा किया कि रजत पदक निश्चित था और उन्होंने अपने अंतिम क्लीन एंड जर्क में 117 किलो वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।
Congratulations to #MirabaiChanu for our country’s first medal on the very first day.
India is proud of her daughter. pic.twitter.com/iv70x7s8Od
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 24, 2021
छब्बीस साल की भारोत्तोलक ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) से कर्णम मल्लेश्वरी के 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक से बेहतर प्रदर्शन किया । इससे उन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया जिसमें वह एक भी वैध वजन नहीं उठा सकीं थीं । भारत की तरफ से भारोत्तोलन में यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन बताया जा रहा है । साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में देश के लिए कांस्य पदक जीता था । कर्णम ने स्नैच में 110 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 130 किलोग्राम भारत उठाकर ओलंपिक में भारत की तरफ से कांस्य पदक जीतने वाली पहली महिला बनी थीं ।
Silver medal! 🥈
After a tough battle, Chanu Saikhom Mirabai finishes in second place in the #Weightlifting women's -49kg and earns the first medal for India at #Tokyo2020@iwfnet @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/zLF5Et6NLC
— Olympics (@Olympics) July 24, 2021
चीन की होऊ जिहुई ने 210 किग्रा (94 किग्रा +116 किग्रा) के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता जबकि इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने 194 किग्रा (84 किग्रा +110 किग्रा) के प्रयास से कांस्य पदक अपने नाम किया ।
#WATCH | Manipur: Family and neighbours of weightlifter Mirabai Chanu burst into celebrations as they watch her win the #Silver medal for India in Women's 49kg category. #OlympicGames pic.twitter.com/F2CjdwpPDc
— ANI (@ANI) July 24, 2021
स्नैच को चानू की कमजोरी माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने पहले ही स्नैच प्रयास में 84 किग्रा वजन उठाया । मणिपुर की इस भारोत्तोलक ने समय लेकर वजन उठाया ।
उन्होंने अगले प्रयास में 87 किग्रा वजन उठाया और फिर इसे बढ़ाकर 89 किग्रा कर दिया जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88 किग्रा से एक किग्रा ज्यादा था जो उन्होंने पिछले साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बनाया था ।
Heartiest congratulations to Mirabai Chanu for starting the medal tally for India in the Tokyo Olympics 2020 by winning silver medal in weightlifting.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 24, 2021
हालांकि वह स्नैच में अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेहतर नहीं कर सकीं और स्नैच में उन्होंने 87 किग्रा का वजन उठाया और वह जिहुई से ही इसमें पीछे रहीं जिन्होंने 94 किग्रा से नया ओलंपिक रिकार्ड बनाया ।
क्लीन एवं जर्क में चानू के नाम विश्व रिकार्ड है, उन्होंने पहले दो प्रयासों में 110 किग्रा और 115 किग्रा का वजन उठाया ।
हालांकि वह अपने अंतिम प्रयास में 117 किग्रा का वजन उठाने में असफल रहीं लेकिन यह उन्हें पदक दिलाने और भारत का खाता खोलने के लिये काफी था । पदक जीतकर वह रो पड़ीं और खुशी में उन्होंने अपने कोच को गले लगाया ।बाद में उन्होंने ऐतिहासिक पोडियम स्थान हासिल करने का जश्न नाचकर मनाया ।
Heartiest congratulations to @mirabai_chanu on winning silver in the women's 49kg weightlifting! You have made us proud.
This is our first medal at the #Tokyo2020! Keep going!#Weightlifting #Cheer4India #Olympics #IND https://t.co/sQm8uZMd9H
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 24, 2021
चानू के भाई ने उनकी जीत पर भावुक हो गए और उन्होंने कहा, हम आज बहुत खुश हैं । यह उसकी मेहनत का नतीजा है । भारत और मणिपुर को उस पर गर्व है ।’
जिस समय चानू चांदी के लिए वेट लिफ्ट कर रही थीं मणिपूर में उनके परिवार और पड़ोसी अपने घर से उनके लिए दुआएं मांग रहे थे और उन्हें चियर्स कर रहे थे ।
Congratulations #MirabaiChanu For First Olympic Silver Medal…
Well done @mirabai_chanu
Proud moment for all of us. #Olympics #OlympicGames pic.twitter.com/Nnjnu6FdCe— Kanchan Jha (@KanchanJhaRJD) July 24, 2021
टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन खुला भारत का खाता –
गौरतलब है कि रजत पदक के साथ भारत का खाता टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन खुल गया है। 2000 की शुरुआत में, कर्णम मल्लेश्वरी ने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता । तब से किसी भी महिला एथलीट ने पदक नहीं जीता है । यह ओलंपिक इतिहास में भारत का पांचवां रजत पदक है ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!