
जयपुर। भारत पथिक संस्थान द्वारा 8 मार्च को प्रातः11.00 बजे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महल रजवाड़ा रिसोर्ट, शिव मैरिज गार्डन, वैशाली नगर, जयपुर में आयोजित किया जायेगा।
संस्थान के उप सचिव अनिल चंद्रा ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि जयपुर ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर होगी तथा अध्यक्षता पार्षद राखी राठौड़ करेगी जबकि विशिष्ट अतिथि सामाजिक सेविका दमयंती बाकोलिया होगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह की मुख्य वक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया होगी।
इस अवसर पर समाज में ख्याति प्राप्त महिलाओं को मुख्य अतिथि मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा मातृशक्ति सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध नृतक गोधा राम एवं स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।
उक्त कार्यक्रम में संरक्षक रणजीत सिंह राठौड़, वरिष्ठ सलाहकार पुरूषोत्तम शर्मा, फूलचंद बिलोनिया, निर्णायक मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह खंगारोत, सदस्य मधु शर्मा, मधु गुप्ता, विमला सिसोदिया, संस्थापक सुरेश चन्द्र बिलोनिया, अध्यक्ष मोहन लाल, उपाध्यक्ष के.सी. गुप्ता, सचिव जानकी देवी, दीपक कुंभावत, संतोष शर्मा, सचिव अनिल चन्द्रा आदि संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
