
भीलवाड़ा। जिला जेल प्रहरियों ने मंगलवार से मैस बहिष्कार शुरू किया। जेल प्रहरी सालों से चली आ रही वेतन विसंगति दूर करने के साथ ही पुलिसकर्मियों के समान वेतन दिए जाने की मांग कर रहे हैं। जिला जेल सहित गुलाबपुरा उप कारागृह में मैस के बहिष्कार की जानकारी सामने आई है।
जेलकर्मी योगेश वर्मा ने बताया कि दरअसल में वर्ष 1998 में 5वें वेतन आयोग से ही जेलकर्मियों के वेतन में विसंगति हो गई। बताया जा रहा है कि चौथे वेतन आयोग तक जेल एवं पुलिसकर्मियों का वेतन समान था। पांचवे वेतन आयोग में विसंगति उत्पन्न हो गई। इसके बाद से जेलकर्मी वेतन विसंगति दूर करने की मांग करते आ रहे हैं। जेलकर्मियों ने वेतन विसंगति को दूर कर पुलिसकर्मियों के समान वेतन देने की मांग पर वर्ष 2017 में भी आंदोलन किया था।जेलकर्मियों ने 6 जुलाई 2017 से भूख हड़ताल की थी। बाद में 9 जुलाई को जेल महानिदेशक और गृह सचिव की मौजूदगी में जेलकर्मियों से समझौता हुआ। समझौते में वेतन विसंगति दूर करने एवं पुलिस के समान वेतन स्वीकृत किए जाने के सम्बंध में सैद्धांतिक एवं पूर्ण रूप से सहमति जताई गई थी। इसके बाद आज तक न तो वेतन विसंगति दूर हुई और न ही पुलिस के समान वेतन नहीं मिला। इस समझौते की पालना नहीं होने पर जेलकर्मी आक्रोशित हाे गए और उन्होंने आज फिर मैस बहिष्कार की घोषणा कर दी। भीलवाड़ा जिला कारगर में बड़ी संख्या में जेलकर्मियों ने मैस का बहिष्कार किया और वेतन विसंगति दूर नही होने पर अनिश्चित कालीन बहिष्कार की चेतावनी दी है।
