
भीलवाड़ा। जिले के करेड़ा स्थित प्रसिद्ध जगदीश भगवान के मंदिर में डकैती की सनसनीखेज वारदात हुई। डकैतों ने मंदिर के पुजारी और उसके भतीजे को बंधक बनाया। फिर मंदिर में रखे लाखों के जेवर और भगवान की मूर्ति के गहने तक उतार ले गए। डकैती में अनोखी बात यह है कि जाते-जाते डकैतों ने पुजारी को सौगंध दिलाई कि पुलिस पूछे तो यह बताएं कि डकैत यूपी के थे। हालांकि पुजारी के मुताबिक वे शेखावाटी के आसपास के लग रहे थे।
वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुजारी से घटना की जानकारी ली। वहीं, शहर में भी नाकाबंदी कर चोरों की तलाश की गई। घटना रात करीब 2 बजे की है। 4 डकैत मंदिर की दीवार फांदकर अंदर घुसे। इसके बाद पुजारी घनश्याम वैष्णव और उसके भतीजे को डंडे से मार-मार कर घायल कर दिया। पुजारी कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दोनों को डकैतों ने बंधक बना लिया। इसके बाद वे मंदिर के बॉक्स में रखे आभूषण चोरी कर ले गए। चोरों ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर में रहकर लूटपाट की। कुल कितने की लूट हुई है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। मंदिर के पुजारी घनश्याम दास ने बताया कि गुरुवार रात वह अपने भतीजे कालू दास के साथ मंदिर के दोनों दरवाजे बंद कर परिसर में सोए हुए थे। रात करीब 2 बजे मंदिर के पिछवाड़े से बांस के सहारे तीन युवक मंदिर परिसर में उतरे। उनके कूदने की आवाज सुनकर पुजारी घनश्याम की नींद खुल गई। वह कुछ बोलता उससे पहले ही चोरों ने लाठी से उस पर वार कर दिया। चोरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मंदिर की चाबी ले ली। पुजारी घनश्याम और उसके भतीजे कालू का मुंह बांधकर बिस्तर पर पटक दिया। एक आदमी लाठी लेकर उनके पास खड़ा हो गया। वहीं, दो डकैतों ने मंदिर परिसर में घुसकर सबसे पहले मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा। फिर सीसीटीवी की हार्ड डिस्क अपने पास रख ली। करीब डेढ़ घंटा तक मंदिर परिसर में रुककर भगवान जगदीश मंदिर के सभी जेवरात उतारकर एक बैग में रख लिया। करीब 3:30 बजे डकैत मंदिर से पुजारी के पास आए और मोबाइल वापस देते हुए किसी को फोन नहीं करने की धमकी दी। सिर्फ यही नहीं, डकैतों ने पुजारी को सौगंध दिलाते हुए कहा कि पुलिस या मीडिया पूछे तो उनको यूपी का बताना। पुजारी ने पुलिस को बताया कि डकैतों की बोलचाल में वह राजस्थान के शेखावाटी के आसपास के लग रहे थे।
जानकारी के मुताबिक करीब 400 साल पुराने मंदिर में पहली बार डकैती की वारदात हुई है। मेवाड़ क्षेत्र की आस्था के प्रमुख केंद्र भगवान जगदीश मंदिर पर चोरी की जानकारी से कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। चोर मूर्ति के जेवरात भी उतारकर साथ ले गए। ऐसी हालत में मूर्ति देखकर भक्तों की आंखें नम हो गई। उनका कहना था कि भगवान के इस रूप को कभी नहीं देखा। घटना की जानकारी पर गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद ने पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान चोरों द्वारा मंदिर परिसर से चोरी की गई एलईडी एक नाली के पास बरामद हुई। एफएसएल टीम द्वारा भी मंदिर परिसर से साक्ष्य जुटाए गए।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
