
भीलवाड़ा (दिलशाद खान)। झुंझुनूं जिले में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर आज नारायणी सेना ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
नारायणी सेना जिला अध्यक्ष ताराचंद सेन आदर्श नगर ने बताया कि आज पार्षद लक्ष्मी देवी सेन के नेतृत्व में नारायणी सेना (सेन समाज) द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि जल्द से जल्द मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले दरिंदे को फांसी की सजा ओर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाये। अन्यथा उग्र आंदोलन और चक्का जाम किया जायेगा। इस दौरान नारायणी सेना संस्थापक सांवर सेन, जिला कार्यकारी अध्यक्ष बलवीर सेन, शहर सचिव शिव सेन, मुकेश सेन बोराणा, विष्णु सेन पनोतिया, सांवर सेन भोजरास आदि मौजूद थे।
