
जयपुर। चाकसू स्थित मानव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा संचालित मानव पी.जी. महाविद्यालय में संत रविदास जयंती एवं महाविद्यालय के 15 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में 21 फरवरी से आयोजित आठ दिवसीय डे-नाईट कबड्डी महायज्ञ एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आज 28 फरवरी को होगा।
मानव पी.जी. महाविद्यालय के निदेशक विकेश खोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी को प्रातः 10.15 बजे से 11 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता तथा जयंती समारोह प्रातः 11.15 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा तत्पश्चात् दोपहर 2.15 बजे से लंच होगा। उक्त सभी कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में आयोजित किये जायेंगे।
समापन कार्यक्रम में गुजरात सरकार के पूर्व मुख्य सचिव गंगा राम आलोरिया, उप महानिरीक्षक पुलिस (सी.आई.डी.) अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर जय नारायण शेर, अतिरिक्त आयुक्त भूप्रबंध विभाग राज. सरकार टीकमचन्द बोहरा, डॉ. देवेन्द्र सिहं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अम्बेडकर इन्टरनेशनल सेन्टर नई दिल्ली अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
उक्त आठ दिवसीय डे-नाईट प्रतियोगिता डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा प्रायोजित की गई थी।
