जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस के बाहर मंगलवार को किसान छात्रसंघ ने छात्र हितों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रसंघ से जुड़े छात्रों ने यहां मुख्य प्रवेश द्वारा पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। बाद में समझाइश कर रास्ता खुलवाया गया।
किसान छात्रसंघ के अध्यक्ष अर्जुन डोगियाल और छात्र प्रतिनिधि हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय एवं कला संकाय में कक्षाएं सुचारू नहीं लग रही है। सत्र शुरू होने को करीब तीन महीने बीत गए लेकिन कई कक्षाएं शुरू नहीं हुई है। विश्वविद्यालय में अभी तक कोई शैक्षणिक गतिविधियां शुरू नहीं हुई जो जल्द से जल्द शुरू करवाई जाए। जिमनेज्यिम हॉल ओपन करवाकर इन्डोर गेम शुरू करवाएं जाए तथा विश्वविद्यालय के सभी खेल मैदानों की सफाई करवाई जाए।
उन्होंने बताया कि जब विश्वविद्यालय की पीजी की सारी फैक्लटी न्यू कैम्पस में हैं तो एमपीएड को अलग ओल्ड कैम्पस में क्यों रखा गया। इनको भी न्यू कैंपस में शिफ्ट किया जाए ताकि स्पोर्ट्स के सारे गेम न्यू कैम्पस में हो सके। विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को पहचान-पत्र उपलब्ध करवाए जाए। .
न्यू कैम्पस में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए नए छात्रावास भवन का निर्माण करवाया जाए। छात्राओं के लिए कॉमन रूम में सफाई व बाथरूम की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की जाए। कक्षाओं में नये फर्नीचर एवं नये पंखों की व्यवस्था की जाए। न्यू कैम्पस में गल्र्स हॉस्टल पिछले 2 वर्ष से तैयार है लेकिन अभी तक शुरू नहीं किया गया। उसे शुरू किया जाए।