किसान सभा व सीटू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया तथा प्रदर्शन कर खेल मन्त्री सन्दीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग की।

किसान सभा व सीटू ने संयुक्त रूप से सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया इस मौके पर प्रदर्शन करके खेल मन्त्री सन्दीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग की।

अखिल भारतीय किसान सभा व सीटू भिवानी ने किसान मजदूरों के नेता स्वर्गीय कामरेड धर्मबीर कुंगड़ की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर चौ0 छोटूराम चौक महमगेट पर एक यादगार सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बाद में दोनों संगठनों की तरफ से राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके राज्य के प्रिटिगं स्टेशनरी व खेल मन्त्री सन्दीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल व सीटू के जिला प्रधान राममेहर सिंह घुसकानी ने संयुक़्त रूप से की।

मंच संचालन किसान सभा के कामरेड ओमप्रकाश ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरियाणा के प्रमुख वामपंथी नेता व सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड सुरेन्द्र मलिक ने कहा कि किसान मजदूरों के नेता कामरेड धर्मबीर कुंगड़ ने अपना समस्त जीवन मेहनतकशों की आवाज को ताकत देने में लगा दिया तथा अपना वकालत का पेशा त्यागकर असंगठित मजदूरों को संगठित किया। वे समाज में जातिगत, लिंग तथा गैर बराबरी आधारित भेदभाव के खिलाफ लड़ते हुए आगे बढ़े तथा एक समतावादी न्यायप्रिय समाज बनाने की जीवनभर लड़ाई लड़ी।

किसान सभा व सीटू ने संयुक्त रूप से सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया इस मौके पर प्रदर्शन करके खेल मन्त्री सन्दीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग की।उन्होंने कहा कि उनको सच्ची श्रद्धाजंलि उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाकर ही हो सकती है। उन्होंने प्रदर्शन में बोलते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने राज्य के एक मन्त्री के खिलाफ बहुत ही गंभीर किस्म के आरोप लगाए हैं, उसके बाद भी कथित आरोपी मन्त्री को बर्खास्त करने की बजाए राज्य के मुख्यमन्त्री उसका बचाव कर रहे हैं, यह बहुत ही शर्मनाक व निंदनीय कृत्य है। उन्होंने मांग की महिला खिलाड़ी के आरोपों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो तथा कथित आरोपी मन्त्री को तुरन्त बर्खास्त किया जावे, ताकि वह निष्पक्ष जांच को प्रभावित न कर सके। उन्होंने पीड़ित महिला खिलाड़ी को पूरी सुरक्षा देने की मांग की। बाद में इस मांग को लेकर महम रोड़ पर प्रदर्शन किया गया।

आज के कार्यक्रम में कामरेड धर्मबीर के बड़े भाई रामचन्द्र गोयत, छोटे भाई पूर्व सरपंच जगदीश, कर्मबीर, कामरेड की धर्मपत्नी चन्द्रपति, किसान नेता राजेश कुंगड़, रणधीर कुंगड़, मास्टर शेरसिंह, अरविन्द भारद्वाज, राजकुमार दलाल, कमलसिंह प्रधान, सज्जन कुमार सिंगला, महिला नेत्री सन्तोष देशवाल, सुनीता कुंगड़, सरोज स्योरण, अनुराधा, मजदूर नेता उपासना सिंह, अनिल कुमार, सुखदेव पालवास, सदीक डाडम, भगवानदास रिवासा, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव सांगवान, महेन्द्र सिंह मिताथल, कवि रघुवीर सिंह मुंढ़ाल, करतार ग्रेवाल प्रमुख कलाकार जयपाल साहू व उसकी टीम व अनेक परिवार व हमदर्द शामिल हुए।

प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
द हरिश्चंद्र स्टाफ
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।