मांडल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 6 बोरी में 360 किलो डोडा-चुरा पकड़ा

भीलवाड़ा। जिले की मांडल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 6 बोरी में 360 किलो डोडा-चूरा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपित पिकअप में, जबकि एक बाइक से एस्कॉर्ट कर रहा था। दोनों वाहनों में सवार लोग मांडल पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भाग छूटे, जिन्हें अथक प्रयास के बाद पीछा कर पकड़ा गया। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। 

सीआई राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेश पर तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मांडल एएसपी चंचल मिश्रा के निर्देशन में मांडल चौकी के पास पुलिस जाब्ते के साथ नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थे। इस दौरान चित्तौडग़ढ़ में पंजीकृत बाइक और एक बोलेरो पिकअप जिसमें टेंट के सामान भरे थे। दोनों नाकाबंदी तोड़कर अजमेर की तरफ भाग गये। संदिग्ध होने से पुलिस ने पीछा किया। पिकअप रायला के आस-पास गायब हो गई, जबकि बाइक के शंभुगढ़-बदनौर की ओर जाने का पता चला। पुलिस लगातार पीछा कर बाइक सवार को बदनौर के आगे पकड़ा, जबकि एक युवक बाइक लेकर भाग गया। पकड़े गये युवक से पूछताछ करने पर उसने खुद को खेड़ा बांगरेड़, नीमच निवासी बहादुर सिंह बंजारा बताया। उसने पिकअप की एस्कॉर्ट करना बताया। उधर, पुलिस ने बोलेरो पिकअप की संभावित स्थानों पर तलाश जारी रखी। इस दौरान भारलियास के पास उक्त वाहन नजर आया। वाहन को रुकवाने का प्रयास किया तो नहीं रुका और रुपाहेली भट्टा होकर रायला की तरफ भगा ले गया।पुलिस ने पीछा जारी रखते हुये गोदारा ने डीएसपी मांडल को नाकाबंदी के लिए सूचना दी। इस पर डीएसपी सुशील मान ने नाकाबंदी शुरू की। यह पिकअप अजमेर की तरफ से आई, जिसे डीएसपी प्रोबेशनर ने रुकवा कर तलाशी ली। उसमें कपड़े के 6 बोरों व प्लास्टिक कट्टों में अफीम डोडा-चूरा मिला, जिसका वजन 360 किलो पाया गया। पुलिस ने पिकअप को डोडा-चूरा सहित जब्त कर पिकअप चालक नेमाराम पुत्र मंगलाराम मेघवाल व जबकि उसके साथ बैठे व्यक्ति सुखपाल पुत्र हरिराम गुर्जर दोनों निवासी गुढ़ा (सेवरिया) पाली और बाइक सवार ने मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद थाना इलाके के खेड़ा बांगरेड़ निवासी बहादुर सिंह पुत्र सोजीराम बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम जांच सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया को सौंपी है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में डीएसपी प्रशिक्षु सुशील मान, मांडल थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा, एएसआई चिरागअली, कांस्टेबल महेंद्र खोजी, कानाराम, सोराज, राजेंद्र कुमार, सुभाष व दिनेश शामिल हैं। 

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
नमस्कार, पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। आप Whatsapp पर सीधे इस खबर के लेखक / पत्रकार से भी जुड़ सकते है। धन्यवाद।