
जयपुर। टोंक रोड चाकसू स्थित मानव ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन द्वारा 6 मार्च को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के जन्म दिन होने के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 4.00 बजे तक मानव ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन के मानव पी.जी. महाविद्यालय में किया जायेगा।
रक्तदान शिविर के संयोजक एवं अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व मंत्री विकेश खोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का जन्मदिन होने के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस हेतु चाकसू के विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स व पोस्टर लगवा दिये गये हैं तथा जयपुर शहर में भी फ्लैक्स लगाकर व्यापक प्रचार किया जा गया है जिससे प्रेरित होकर रक्तदाता अधिक से अधिक रक्तदान कर सके। रक्तदान हेतु महाविद्यालय के हॉल में मेडिकल टीम अत्याधुनिक उपकरणों के साथ उपस्थित रहेगी। इस अवसर पर रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने किया।
शिविर संयोजक एवं पूर्व मंत्री विकेश खोलिया ने सभी से आग्रह किया है कि 6 मार्च को अधिक से अधिक रक्तदाता रक्तदान करें। एकत्रित रक्त ब्लड बैंक को समर्पित किया जायेगा तथा जरूरतमंद को रक्त प्रदान कर उनके जीवन की रक्षा की जायेगी। रक्तदान करने वाले व्यक्ति तथा जरूरतमंद परिवार पूर्व मंत्री विकेश खोलिया के मोबाइल नंबर 9414993469 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
