
जयपुर। राजस्थान पेंशनर्स समाज उपशाखा वैशाली नगर जयपुर एवं शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को वरिष्ठ नागरिकों हेतु चिकित्सा परिचर्चा का आयोजन शैल्बी हॉस्पिटल के मीटिंग हॉल में दोपहर 3.00 बजे से किया गया।
परिचर्चा में ज्वॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जन डॉ. चिन्मय शर्मा ने ज्वॉइन्ट पैन, अर्थराइटिस, ज्वॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट उपचार के बारे में वरिष्ठजनों को विस्तार से जानकारी दी। डायबिटीज एवं इण्डोक्राइनोलॉजी डॉ. आशीष जांगिड ने डायबिटीज न हो इस हेतु वरिष्ठजनों को मीठे फलों को खाने व पीने का परहेज बताया। डॉ. जांगिड ने कहा कि आमजन को डायबिटीज से बचने हेतु दैनिक खानपान को सुधारना चाहिए। डॉ. निष्ठा जैन (कन्सलटेन्ट न्यूरोलॉजी) ने ब्रेन स्ट्रोक एवं लकवा कैसे आता है, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी वरिष्ठजनों को देते हुए कहा कि इसका पता चलते ही तुरन्त इलाज लेना चाहिए जिससे इसका विस्तार होने से पहले ही पूर्णतया इलाज हो सके।
परिचर्चा में उपरोक्त जानकारी के अलावा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने ज्वॉइन्ट पैन, अर्थराइटिस, ज्वॉइन्ट रिपलेसमेंट, ब्रेन स्ट्रोक, डायबिटीज आदि बीमारियों के बारे में अपने शंका समाधान के माध्यम से प्रश्न भी किये। इस पर संबंधित चिकित्सकों ने संतोषजनक उत्तर दिये गये। परिचर्चा में 52 वरिष्ठ नागरिकों सहित हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित थे।
परिचर्चा के अंत में वैशाली नगर उपशाखा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने उपस्थित सभी वरिष्ठजन साथियों को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं देते हुए डॉक्टर्स व हॉस्पिटल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। परिचर्चा की समाप्ति के पश्चात उपस्थितजनों को चाय-नाश्ता दिया गया।
