
भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि सप्ताह के आखिरी दिन जन औषधि दिवस पर देश के 7500 वें जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जन औषधि की दवाइयों ने गरीब को बड़ा सम्बल दिया है। उन्होंने कहा कि यह सेवा व रोजगार दे रही है। केन्द्र चलाने वाले सेवा कर रहे हैं।
भीलवाड़ा में आज इस अवसर पर महात्मा गांधी अस्पताल रोड शेख क्लिनिक के पास स्थित केंद्र पर सांसद सुभाष बहेड़िया ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस सोच ने गरीब की भलाई में भरपूर योगदान किया है। अपना अनुभव बताते हुए सांसद ने कहा कि ग्लूकोमीटर वे खुद प्रयोग कर रहे हैं जो एक्यूरेट और किफायती है। सभापति राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पार्षद मंजु हाड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक इस मौके पर मौजूद रहे। समारोह में मौजूद लाभन्वितों ने जन औषधि के उपयोग को लेकर अपने अनुभव बताते हुए योजना को गरीब रोगियों के लिए कल्याण कारी बताया।ह्रदय रोगी ज्ञान मल जैन ने बताया कि हार्ट ऑपरेशन के बाद दवाएं महंगी होने से उसने दवाएं बंद कर दी पर जनऔषधि की बाजार से 90 फीसदी सस्ती दवाओं का प्रयोग कर आज वो स्वस्थ है। केन्द्र संचालक अंकुर मानसिंहका ने अतिथियों का स्वागत व किशन मानसिंहका ने आभार जताया। इस अवसर पर गांधीनगर में दूसरे केन्द्र की शीघ्र शुरुआत करने की मानसिंहका परिवार ने घोषणा भी की।
