
जोधपुर। देश की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली जोधपुर की सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का क्रम लगातार जारी है। जेल में अभी 17 मोबाइल मिलने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर यहां तलाशी के दौरान मल्टीमीडिया मोबाइल और चार्जर मिले है।
रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि आरएसी के जवानों को जेल में खंडहरनुमा बाथरूम के पास एक मोबाइल और दो चार्जर मिले हैं। आरएसी के जवानों ने यह मोबाइल और चार्जर जेल प्रशासन तक पहुंचाएं। उसके बाद जेल अधीक्षक की तरफ से रातानाडा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। थाने के एसआई दौलाराम मामले की जांच कर रहे हैं। बता दे कि आपरेशन फ्लश आउट के तहत जोधपुर जेल में तीन दिन पहले चलाए गए तलाशी अभियान में 17 मोबाइल, 18 सिम और चार्जर बरामद हुए थे।
