
टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले अधिक दिन दूर नहीं हैं | इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गेम्स में उतर रहे 15 खिलाड़ियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली | रेसलर विनेश फोगाट की फैमिली से उन्होंने ऐसा सवाल पूछा कि सभी हंस पड़े | गेम्स के मुकाबले 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं | भारत के 120 खिलाड़ी 18 खेलों में दमखम दिखाएंगे |
I have been closely observing the progress of @elavalarivan in the field of sports and I am extremely proud of what she has accomplished. Do hear what she said about her sporting journey… #Cheer4India pic.twitter.com/jWBEBukBMx
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2021
पीएम नरेंद्र मोदी ने बातचीत के दौरान विनेश फोगाट के पिता महावीर फोगाट से पूछ लिया कि आपका परिवार फिट रहने के लिए कौन सी चक्की का आटा खाता है | इस पर महावीर फोगाट ने कहा कि अपने गांव की घर की चक्की का आटा खिलाते हैं और अपने घर की गाय भैंसों का घी-दूध, मक्खन खिलाते हैं. लेकिन बातचीत के दौरान उन्होंने एक और बड़ी बात कह दी | उन्होंने कहा कि मैंने बेटी से कहा है कि मैं तुम्हें एयरपोर्ट पर लेने तभी आऊंगा जब तुम ओलंपिक में मेडल जीतकर लाओगी |
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने विनेश फोगाट से पूछा कि आपसे सभी को मेडल की उम्मीद है ` ऐसे में आप पर दबाव होगा | इस पर विनेश ने कहा, ‘उम्मीदें जरूरी हैं, क्योंकि ये आपको अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती हैं | अपेक्षाओं का दबाव नहीं है | उन्होंने कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे | चोट से उबरने के लिए खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत रहना होता है |परिवार की भूमिका अहम रहती है और मुझे हमेशा परिवार का साथ मिला |
बातचीत के दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि मैं चाहती हूं कि हर दिन मेडल आएं, जिससे देश के लोगों को खुशी मिल सके | 2016 रियो ओलंपिक में विनेश फोगाट चोट के कारण पहले ही राउंड में बाहर हो गई थीं | लेकिन इस बार उनसे मेडल की सबसे अधिक उम्मीद है |ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी 85 मेडल के लिए दमखम लगाएंगे | रियो ओलंपिक में भारत को सिर्फ दो मेडल मिले थे, जबकि इससे पहले 2012 में खिलाड़ियों ने 6 मेडल पर कब्जा किया था ||
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
