
नई दिल्ली : पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है । आज से 22 साल पहले 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को कारगिल की पहाड़ियों से खदेड़ दिया था । देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों के सम्मान में आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
In a message at the Dagger War Memorial at Baramulla, President Kovind paid tributes to the soldiers who laid down their lives defending the nation with indomitable courage and valour. pic.twitter.com/YweORqkf7W
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज द्रास जाने वाले थे, जहां उन्हें तोलोलिंग पहाड़ी की तलहटी में बने युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देनी थी । हालांकि, खराब मौसम के कारण वे द्रास नहीं जा सके । उन्होंने बारामूला युद्ध स्मारक पर ही कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
We remember their sacrifices.
We remember their valour.
Today, on Kargil Vijay Diwas we pay homage to all those who lost their lives in Kargil protecting our nation. Their bravery motivates us every single day.
Also sharing an excerpt from last year’s ’Mann Ki Baat.’ pic.twitter.com/jC42es8OLz
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2021
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कारगिल विजय दिवस की 22 वीं वर्षगांठ पर युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को याद किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेना की बहादुरी हर दिन देशवासियों को प्रेरणा देती है । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” हम उनके बलिदान को याद करते हैं, हमें उनकी बहादुरी याद है । आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए कारगिल में अपने प्राणों की आहुति दी । उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरणा देती है ।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूँ। pic.twitter.com/vAzQJ7dLEV
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2021
साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्विट करते हुए लिखा ” मैं भारतीय सेना की अदम्य वीरता, पराक्रम और बलिदान को सलाम करता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं । “
On Kargil Vijay Diwas, President Kovind laid a wreath at the Dagger War Memorial, Baramulla, Jammu & Kashmir, to pay tributes to all soldiers who sacrificed their lives in defending the nation. pic.twitter.com/0ZheR8KIZr
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2021
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी सोमवार को कारगिल विजय दिवस पर 1999 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” आज कारगिल विजय दिवस पर मैं उस विजय अभियान में वीरता हासिल करने वाले अमर शहीदों को नमन करता हूं ।” विजय अभियान में भाग लेने वाले वीर सैनिकों और उनके परिवारों की अदम्य वीरता और साहस को देश के इतिहास में हमेशा गर्व के साथ याद किया जाएगा ।’
आज कारगिल विजय दिवस पर उस विजय अभियान में वीरगति प्राप्त करने वाले अमर शहीद सैनिकों के प्रति कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। विजय अभियान में भाग लेने वाले वीर सैनिकों और उनके परिवारों के अदम्य शौर्य और धैर्य को देश के इतिहास में सदैव गर्व से याद किया जाएगा। #KargilVijayDiwas
— Vice President of India (@VPSecretariat) July 26, 2021
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
