
नई दिल्ली : रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 69वें संस्करण के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा की । पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू की तारीफ करते हुए कहा कि देश ओलंपिका में तिरंगा देखकर रोमांचित हो उठा । उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जाना जरूरी है । पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में आने वाले ज्यादातर सुझाव 35 साल के कम उम्र के लोगों के होते हैं यह सकारात्मक और सामूहिक प्रयास वाला कार्यक्रम है । मन की बात कार्यक्रम में मिले सुझावों को वो विभिन्न मंत्रालयों के पास भी भेजते हैं. पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2021 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके का भी जिक्र किया ।
Tune in to #MannKiBaat July 2021. https://t.co/nTp4SF6Sbk
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2021
मन की बात कार्यक्रम के 69वें संस्करण में पीएम मोदी द्वारा कही गई मुख्य बातें –
- अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के साथ एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि जुड़ी हुई है । इसी दिन 1905 में स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत हुई थी । हमारे देश के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में हथकरघा कमाई का बहुत बड़ा साधन है । इस क्षेत्र से लाखों महिलाएं, बुनकर और शिल्पी जुड़े हुए हैं ।
- अगस्त को देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है । ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 वर्ष होने के हम साक्षी बन रहे हैं ।
- कल कारगिल विजय दिवस है । कारगिल का युद्ध भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का ऐसा प्रतीक है जिसे पूरी दुनिया ने देखा है । इस बार ये गौरवशाली दिवस भी अमृत महोत्सव के बीच मनाया जाएगा । इसलिए ये और भी खास हो जाता है ।
- टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलते देख मैं ही नहीं पूरा देश रोमांचित हो उठा । पूरे देश ने जैसे एक होकर अपने इन योद्धाओं से कहा कि विजयी भव: ।
- आप लोगों से मिले सुझाव ही मन की बात की असली ताकत है । आपके सुझाव ही मन की बात के माध्यम से भारत की विविधता को प्रकट करते हैं ।
- ‘मन की बात’ एक ऐसा माध्यम है जहां सकारात्मकता है, संवेदनशीलता है । ‘मन की बात’ में हम सकारात्मक बातें करते हैं, इसका character Character collective करते हैं ।
- जैसे बापू के नेतृत्व में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ चला था, वैसे ही आज हर देशवासी को भारत जोड़ो आंदोलन का नेतृत्व करना है । ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपना काम ऐसे करें जो विविधताओं से हमारे भारत को जोड़ने में मददगार हो ।
पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि देश अमृत महोत्सव में अपने शूरवीरों को याद कर रहा है । लोग 15 अगस्त को राष्ट्रगान जरूर गाएं. पीएम मोदी ने ओडिशा के ईशाक मुंडा का उल्लेख किया, जो खानपान की अपनी आदतों और शौक को लेकर यूट्यूब में सनसनी बन गए हैं । उनके सैकड़ों वीडियो काफी लोकप्रिय हो गए हैं. इससे शहरों में रहने वाले लोगों को ग्रामीण जीवनशैली के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है । पीएम मोदी ने लोगों को हैंडलूम डे की भी याद दिलाई और वोकल फॉर लोकल के तहत खादी की खरीद को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया ।
पीएम मोदी ने आईआईटी मद्रास के छात्रों द्वारा थ्रीडी प्रिंटेड हाउस का भी उल्लेख किया । पीएम मोदी ने ग्लोबल हाउंसिंग चैलेंज का भी जिक्र किया, जिसके तहत देश के छह शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है । इससे निर्माण कार्य का समय कम और ज्यादा टिकाऊ और आरामदायक मकान बनते हैं । उन्होंने इंदौर के प्रोजेक्ट में ईंटों और कंकरीट के बिना नई तकनीक के बने मकानों का जिक्र किया ।
