मुंबई : शनिवार को दुबई-मुंबई की एक फ्लाइट में आरडीएक्स होने का दावा करने वाली एक फोन कॉल से हड़कंप मच गया हालांकि बाद में जांच में पाया गया कि ये फोन कॉल झूठा था । मुंबई पुलिस ने बताया है कि एक फोन आया, जिसने कहा कि दुबई-मुंबई फ्लाइट में आरडीएक्स रखा गया है । कॉल के बाद मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई । विमान की जांच की गई लेकिन कुछ नहीं मिला । जांच के बाद पुलिस ने पाया कि यह फर्जी कॉल था । पुलिस कॉल करने वाले का पता निकालने की कोशिश कर रही है ।
A phone call was received about the presence of RDX onboard a Dubai-Mumbai flight. Security was tightened at Mumbai International Airport following the call. The aircraft was examined but nothing was found. After investigation, it was found to be a hoax call: Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 17, 2021
विमान में बम या विस्फोटक होने की फर्जी कॉल का ये कोई पहला मामला नहीं है । इस साल जून में एक शख्स ने दिल्ली-पटना की फ्लाइट में बम होने की सूचना दी थी जो फर्जी निकली थी । पुलिस ने इस शख्स को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार भी कर लिया था । इसी साल अप्रैल में भी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई थी । जांच किए जाने पर ये भी फर्जी कॉल निकला था ।
A Cessna aircraft strayed off the runway at around 3 pm at Chimes Aviation Academy situated in Dhana area of Sagar, Madhya Pradesh. Trainee female pilot is safe. Civil Aviation Minister tweets that a team is reaching the spot to investigate the incident. pic.twitter.com/ZSDftAlxig
— ANI (@ANI) July 17, 2021
दूसरी ओर मध्य प्रदेश में सागर के ढाना इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन अकादमी में अपराह्न करीब तीन बजे एक सेना विमान रनवे से उतर गया । ट्रेनी महिला पायलट सुरक्षित है।।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!