
नई दिल्ली : विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत के हाथों बड़ी सफलता लगी है । भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग स्वर्ण पदक अपने नाम किया है ।
Daughters are the pride of India.
Country's daughter Priya Malik won the #Gold medal by defeating a Belarus wrestler 5-0 in the 73kg World Cadet Wrestling Championship.#priyamalik #wrestling pic.twitter.com/LULo2jHMuV
— Kanchan Jha (@KanchanJhaRJD) July 25, 2021
प्रिया ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया । प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं ।
प्रिया के इस जीत पर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है | ट्विटर पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दिए जा रहे हैं । कल टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू के द्वारा रजत जितने के बाद देशवासियों के लिए यह जश्न मनाने का एक के बाद एक दूसरा मौका है |
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
