
अजमेर। अजमेर उपखण्ड क्षेत्र में जनसुनवाई के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसमें गांव के कलस्टर बनाकर जनसुनवाई की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा ने बताया कि जन अभियोग निराकरण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के कलस्टर बनाकर जन सुनवाई की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत सराधना, सोमलपुर, डूमाडा, भांवता, मियापुर, हटूण्डी, दौराई एवं तबीजी में शुक्रवार 12 मार्च को प्रातः 11 बजे भारत निर्माण सेवा केन्द्र सराधना में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत अरडका, बबायचा, रामनेर ढाणी, ऊंटडा, सराना, कायमपुरा, चाचियावास तथा नरवर में 18 मार्च को प्रातः 11 बजे भारत निर्माण सेवा केन्द्र अरडका में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार ब्यावर उपखण्ड क्षेत्र में जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसमें गांव के क्लस्टर बनाकर जनसुनवाई की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्वेता चौहान के अनुसार जन अभियोग निराकरण विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के क्लस्टर बनाकर जनसुनवाई की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत नूंद्रीमालदेव, गणेशपुरा, जालिया प्रथम, नरबदखेडा, गोहाना, गोविन्दपुरा, दुर्गावास, भैरूखेडा, मालपुरा, अतितगण्ड की शुक्रवार 12 मार्च को प्रातः 11 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र नरबदखेडा में तथा ब्यावरखास, रूपनगर, देलवाडा, बलाड, सूहावा, पाखरियावास, नून्द्रीमेन्द्रातान, मेडिया, सरमालिया, फतहगढ सल्ला की गुरूवार 18 मार्च को प्रातः 11 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द ब्यावर खास में जनसुनवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अगले माह ग्राम पंचायत किशनुपुरा, राजियावास, सरवीना, कोटडा, काबरा, नाईकलां, शाहपुरा, लसाडिया, ठीकराना मेन्द्रातान की जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द राजियावास में 8 अप्रेल को प्रातः 11 बजे एवं देवाता, सुरडिया, बडकोचरा, जवाजा, सुरजपुरा, लोटियाना, तारागढ, रावतमाल, बाडिया भाऊ ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई 15 अप्रेल को प्रातः 11 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जवाजा में की जाएगी।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
