नई दिल्ली : रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन ओपनिंग ग्रुप मैच में जीत हासिल की है ।
इस मैच में सिंधु ने इसराइली खिलाड़ी सेनिया पोलकारपोवा को 21-7 और 21-10 के सेट में मात दी है ।
#TokyoOlympics: Shuttler PV Sindhu wins opening match against Ksenia Polikarpova of Israel
(File photo) pic.twitter.com/39H7joNxlb
— ANI (@ANI) July 25, 2021
मनु भाकर और यशस्विनी चूकीं, मेडल की रेस से बाहर-
टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन भारत की मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई हैं । दोनों ही टॉप-8 में जगह बनाने में असफल रहीं ।
मनु भाकर 12वें और यशस्विनी देसवाल 13वें स्थान पर रहीं. इसके साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत का सफ़र ख़त्म हो गया है ।
मनु के कोच रौनक ने बताया कि “मैच के दूसरे राउंड में 15 शॉट के बाद मनु भाकर की बंदूक का लीवर टूट गया ।
उनके पास एक अतिरिक्त बंदूक थी लेकिन उसे तैयार करने में समय लगता । इसके बाद उन्होंने स्लाइटर को ठीक किया जिसमें बहुमूल्य समय नष्ट हो गया ।
हालांकि, इसके बाद भी मनु ने अच्छी वापसी करते हुए कुछ परफैक्ट शाट्स ज़रूर लगाए लेकिन वे काफ़ी नहीं हुए ।
IOA chief requests for athletes, officials returning from Olympics to be allowed entry minus RT-PCR reports
Read @ANI Story | https://t.co/K2jxzPTxpe pic.twitter.com/XV5SMAtNMm
— ANI Digital (@ani_digital) July 25, 2021
सेमीफाइनल में पहुंचे अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह-
टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन भारतीय एथलीट अर्जुल लाल जट और अरविंद सिंह ने लाइटवेट नौकायन प्रतियोगिता की रेपचेज इवेंट में तीसरा स्थान किया ।
रेपचेज इवेंट में खिलाड़ियों को क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने का मौका मिलता है ।
इस इवेंट में तीसरा स्थान हासिल करके दोनो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!