
मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में भारी बारिश लगातार जारी है | अगले तीन से चार घंटों के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है । मौसम विभाग ने बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है । साथ ही बाहर निकलने पर हरसंभव एहतियात बरतने की सलाह दी है ।
भारी बारिश से उफान पर समुंद्र । वीडियो मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया की है ।#MumbaiRainUpdate #MumbaiWeather #Thanerains pic.twitter.com/zAL1zXcFit
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 19, 2021
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र में पूरा कोंकण तट और घाट अभी भी बादलों से ढके हुए हैं और अगले तीन से चार घंटों में भारी बारिश की संभावना है । इसके अलावा 19 से 23 जुलाई तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।
रायगढ़ में भारी बारिश, तीन लोगों के डूबने की आशंका । मुंबई, ठाणे,रायगढ़ ,पालघर सहित कई इलाकों के लिए आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट ।#MumbaiRainUpdate #MumbaiWeather #Thanerains pic.twitter.com/aG9XlmSFUd
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 19, 2021
पूरे कोंकण तट, पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है । कल और परसो के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा, इसी अवधि के दौरान मराठवाड़ा और विदर्भ में येलो अलर्ट जारी किया गया है । इस बीच, मुंबई, ठाणे, डोंबिवली, पालघर और नवी मुंबई इलाकों में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है ।
जरा हटके जरा बचके ये है मुंबई मेरी जान !#MumbaiRainUpdate #MumbaiWeather pic.twitter.com/mD3ldf5XNh
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 19, 2021
मुंबई का उपनगरीय रेलवे भी मूसलाधार बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है । सेंटर, हार्बर व वेस्टर्न लाइन की अधिकतर लोकल ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है । जो चल रहे हैं उनकी भी रफ्तार जगह जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण कम कर दी गई है । कोंकण रेलवे भी ठप हो गया है ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
