चंद घंटों की बारिश में डूबी राजधानी, कांग्रेस ने कहा-दिल्ली को लंदन बनाने वाले सीएम आज कहाँ गायब हैं

नई दिल्ली : की राजधानी दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश के बाद कई इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आई । कुछ इलाकों को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में सड़कें पानी से भर गई और ट्रैफिक अस्त व्यस्त हो गया है ।

उमस और गर्मी से राहत लेकर आई बारिश ने सड़को को झील में तब्दील कर दिया । रिंग रोड पर आईटीओ पानी पानी हो गया । सड़क के बीचो बीच सीवर से इतना पानी ओवर फ्लो हुआ की दिल्ली गेट से आईटीओ की दूरी ढाई घंटे की हो गई । जगह जगह जलभराव होने से ट्रैफिक सुस्त हो गई और लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

वजीराबाद , पश्चिमी दिल्ली , नजफगढ़ उत्तर पश्चिम दिल्ली के बांकनेर सहित कई इलाकों में सड़क झील में तब्दील हो गया । अंडरपास पानी से लबालब हो गया ।

सेल्फी लेने के चक्कर में प्रहलादपुर अंडरपास में भरे पानी में डूबने से एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।  मृतक युवक जैतपुर इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।

वहीं द्वारका सेक्टर 18 में सड़क धसने से एक कार गढ़ें में समा गई । जिसमे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । दूसरी ओर किसान आंदोलन स्थल पर बारिश के पानी से जलजमाव होने की सूचना भी प्राप्त हो रही है । जहां कई महीनों से किसान बिल वापसी के समर्थन में किसान यूनियन धरने पर है ।

इन सब के बीच दिल्ली कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जलजमाव को लेकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया गया –

दिल्ली को लंदन बनाने वाले मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal  आज कहाँ गायब है

दिल्ली में हर बारिश में जगह जगह जलभराव की समस्याएं हो रही है पर दिल्ली सरकार दिल्ली से ध्यान हटाकर सारा ध्यान दूसरे राज्यों में होने वाले चुनावों में लगा रही है

“आधी छोड़ पूरी को धावे आधी मिले न पूरी पावे”

कांग्रेस दिल्ली के सत्ता में लंबे समय तक सत्तारूढ़ रही है , वर्तमान में आम आदमी पार्टी की सरकार है और अरविंद केजरीवाल सीएम हैं, जलजमाव से हो रही आम लोगों की परेशानी को मुद्दा बना कांग्रेस दिल्ली सरकार का पुरजोर विरोध कर रही है, इससे पहले स्वास्थ्य और अब किसी भी नाकामी पर नरमी ना दिखाकर हमले करने से नहीं चूक रही है ।

मॉनसून से पहले दिल्ली सरकार और एजेंसियां भले ही तैयारियों को लेकर बड़े–बड़े दावे कर रही हो पर मॉनसून के आते ही तैयारियां सरकार और एजेंसियों को मुंह चिढ़ाती नज़र आई । आम लोग सुबह से हो रही बारिश के बाद जल जमाव से परेशान नजर आए ।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
नमस्कार, मै केशव झा, स्वतंत्र पत्रकार और लेखक आपसे गुजारिश करता हु कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। इस खबर, लेख में विचार मेरे अपने है। मेरा उदेश्य आप तक सच पहुंचाना है। द हरीशचंद्र पर मेरी सभी सेवाएँ निशुल्क है। धन्यवाद।