
नई दिल्ली : की राजधानी दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश के बाद कई इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आई । कुछ इलाकों को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में सड़कें पानी से भर गई और ट्रैफिक अस्त व्यस्त हो गया है ।
दिल्ली में बारिश से कई हिस्सो में जलजमाव । प्रहलादपुर अंडरपास का वीडियो बना रहे युवक की डूबकर मौत । #DilliRainUpdate pic.twitter.com/zkr0gKA57j
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 19, 2021
उमस और गर्मी से राहत लेकर आई बारिश ने सड़को को झील में तब्दील कर दिया । रिंग रोड पर आईटीओ पानी पानी हो गया । सड़क के बीचो बीच सीवर से इतना पानी ओवर फ्लो हुआ की दिल्ली गेट से आईटीओ की दूरी ढाई घंटे की हो गई । जगह जगह जलभराव होने से ट्रैफिक सुस्त हो गई और लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
दिल्ली के द्वारका में बारिश के बाद सड़क धंसी, गड्ढे में समाई कार । सड़कें बनी झील । @INCDelhi ने कहा – "कहां हैं राजधानी को लंदन बनाने वाले सीएम @ArvindKejriwal"#DelhiRains pic.twitter.com/MrPTzJOqUa
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 19, 2021
वजीराबाद , पश्चिमी दिल्ली , नजफगढ़ उत्तर पश्चिम दिल्ली के बांकनेर सहित कई इलाकों में सड़क झील में तब्दील हो गया । अंडरपास पानी से लबालब हो गया ।
सेल्फी लेने के चक्कर में प्रहलादपुर अंडरपास में भरे पानी में डूबने से एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई । मृतक युवक जैतपुर इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।
वहीं द्वारका सेक्टर 18 में सड़क धसने से एक कार गढ़ें में समा गई । जिसमे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । दूसरी ओर किसान आंदोलन स्थल पर बारिश के पानी से जलजमाव होने की सूचना भी प्राप्त हो रही है । जहां कई महीनों से किसान बिल वापसी के समर्थन में किसान यूनियन धरने पर है ।
दिल्ली में भारी बारिश से किसान आन्दोलन स्थलों पर पानी भर गया । आंदोलन कर रहें किसानों ने कहा – किसानों का होंसला और हिम्मत न सत्ता तोड़ सकतीं हैं और न यह मौसम ।#FarmersProtest #DilliWeatherUpdate pic.twitter.com/bqRXLZ8XJE
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 19, 2021
इन सब के बीच दिल्ली कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जलजमाव को लेकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया गया –
दिल्ली को लंदन बनाने वाले मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal आज कहाँ गायब है
दिल्ली में हर बारिश में जगह जगह जलभराव की समस्याएं हो रही है पर दिल्ली सरकार दिल्ली से ध्यान हटाकर सारा ध्यान दूसरे राज्यों में होने वाले चुनावों में लगा रही है
“आधी छोड़ पूरी को धावे आधी मिले न पूरी पावे”
कांग्रेस दिल्ली के सत्ता में लंबे समय तक सत्तारूढ़ रही है , वर्तमान में आम आदमी पार्टी की सरकार है और अरविंद केजरीवाल सीएम हैं, जलजमाव से हो रही आम लोगों की परेशानी को मुद्दा बना कांग्रेस दिल्ली सरकार का पुरजोर विरोध कर रही है, इससे पहले स्वास्थ्य और अब किसी भी नाकामी पर नरमी ना दिखाकर हमले करने से नहीं चूक रही है ।
दिल्ली को लंदन बनाने वाले मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal आज कहाँ गायब है
दिल्ली में हर बारिश में जगह जगह जलभराव की समस्याएं हो रही है पर दिल्ली सरकार दिल्ली से ध्यान हटाकर सारा ध्यान दूसरे राज्यों में होने वाले चुनावों में लगा रही है
"आधी छोड़ पूरी को धावे आधी मिले न पूरी पावे" https://t.co/cNaXsNi1cp
— Delhi Congress (@INCDelhi) July 19, 2021
मॉनसून से पहले दिल्ली सरकार और एजेंसियां भले ही तैयारियों को लेकर बड़े–बड़े दावे कर रही हो पर मॉनसून के आते ही तैयारियां सरकार और एजेंसियों को मुंह चिढ़ाती नज़र आई । आम लोग सुबह से हो रही बारिश के बाद जल जमाव से परेशान नजर आए ।
