जोधपुर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के देशव्यापी आह्वान के तहत आज महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) को सौंपा।
एडवा की जिलाध्यक्ष नेहा के मेघवाल ने बताया कि विगत तीन माह से देश भर का किसान वर्ग सङ़कों पर हैं लेकिन केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर हो कर पूंजीपति-परस्त नीतियों को आगे बढ़ा रही हैं उसके खतरनाक परिणाम सामने आएंगे। आज एडवा ने किसान आंदोलन के समर्थन में एकजुटता का इजहार करते हुए पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेताया कि आने वाले समय में समाज का हर तबका सङ़कों पर उतरेगा।
प्रदर्शन के दौरान पूजा भाटी, एडवोकेट द्रोपदी वर्मा, आशा मीणा, एडवोकेट ज्योत्सना पटेल, एडवोकेट सुनीता गोयल, एडवोकेट नीतू गुङिया, शारदा अडानिया, एडवोकेट रूचिका, लता, ज्योत्सना भट्ट, प्रिया गहलोत, एडवोकेट सबाना कुरैशी, एडवोकेट सुनीता मेहरा सहित अनेक महिला पदाधिकारी मौजूद रही।