चिपलून : शहर के कई इलाके डूब गए. यहां तक की बस डिपो पूरा डूब गया। शहर के निवासियों ने सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर करने के लिए ट्विटर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मदद मांगी । मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रात भर हुई भारी बारिश से महाराष्ट्र के चिपलून शहर में भीषण बाढ़ आ गई है ।
Maharashtra | 33 trains diverted, 51 short terminated, 48 cancelled and 14 short originating due to heavy rainfall in Mumbai, leading to massive damage, track washouts, mud on tracks, waterlogging etc: Central Railway
— ANI (@ANI) July 22, 2021
मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि रत्नागिरी जिले में अत्यधिक बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी है, चिपलून शहर में पानी भरने की वजह से हाईवे पर यातायात ठप हो गया है, दो एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है, इसके अलावा कोस्ट गार्ड बोट से लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं, बचाव कार्य में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी ।
Boats being used to commute in Dombivli after waterlogging due to #MumbaiRains pic.twitter.com/FQa3MY8FWH
— STELLA (@BrownKhaleesi) July 22, 2021
कुछ लोगों ने स्थिति की तुलना 2005 में मुंबई में आई विनाशकारी बाढ़ से भी की, जिसमें कम से कम 450 लोग मारे गए थे। चिपलून शहर के जो फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें पूरा शहर डूबा हुआ है। कारों और इमारतों को पानी ने अपने आगोश में ले लिया है । कई जगहों पर पानी पहली मंजिल तक बढ़ गया है. लोग अपने घरों में फंसे है ।
मुंबई और आसपास के इलाकों में रात भर हुई भारी बारिश से महाराष्ट्र के चिपलून शहर में भीषण बाढ़, कई इलाके पानी में डूबे, कई घर, कारों समेत पूरा बस डिपो डूबा, लोगों के लिये बचाव और राहत कार्य जोरों पर ।#Mumbai #Maharashtra #MaharashtraRainUpdate #MumbaiRains pic.twitter.com/rZPKHUMsO0
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 22, 2021
अकोला में बादल फटने जैसी बारिश ने तबाही मचाई महज तीन से चार घंटा बारिश ने जिले के लगभग सभी नदी नालों को लबालब भर गिया है । करीब 2000 घरों डूब गए। इस तबाही भारी बारिश से नदियों में आई बाढ़ से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए है। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है ।
महाराष्ट्र के चिपलुन में बाढ़ से तबाही । पुणे से NDRF की टीम रवाना। महाराष्ट्र सरकार ने नेवी और आर्मी से मांगी मदद ।
#chiplun #Standforchiplun #floods #rains #Maharashtra #MaharashtraRainUpdate pic.twitter.com/Y2UjtICyj8— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 22, 2021
अकोला शहर के फुलेश्वर, शास्त्री नगर और नूतन नगर में 4 से 5 फीट तक पानी लोगों के घर में घुस आया है ।गनीमत है कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस कईयों को अपना आशियाना छोड़ना पड़ा तो कई लोग घर पर फंसे पड़े हैं । प्रशासन ने अगले 2 दिन बारिश होने का अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने का आदेश दिया ।
जिला प्रशासन की इस रेस्क्यू ऑपरेशन में खामियां भी नजर आ रही हैं । बोट बीच-बीच में बंद होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानियां आ रही हैं । ग्रामीण इलाकों में किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। कहीं जगह कच्चे-पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही किसानों के मवेशियों को भी जान से हाथ धोना पड़ा । वहीं, सिंधुदुर्ग जिले में मुसलाधार बारिश हो रही है। सुबह से हो रही बारिश की वजह से कुडाल तहसील का अंबेरी पुल डूब गया है । इसकी वजह से 27 गांवों का संपर्क टूट गया है।
Heavy Rain: महाराष्ट्र में सैलाब, बाढ़ में डूबा पूरा चिपलून शहर, कई फीट भरा पानी, रेस्क्यू शुरू #heavyrain #flood #maharshtra #water #MaharashtraRainUpdate pic.twitter.com/iGmBusZfH2
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 22, 2021
वहीं, सावंतवाडी तहसीलदार राजाराम म्हात्रे ने बताया कि सावंतवाडी तहसील में शिरशिंगे पुल डूब गया है। जिसकी वजह से शिरशिंगे गांव से संपर्क टूट गया है ।
Boats being used to commute in Dombivli after waterlogging due to #MumbaiRains pic.twitter.com/FQa3MY8FWH
— STELLA (@BrownKhaleesi) July 22, 2021
महाराष्ट्र की राजधानी के लिए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है । मुंबई में आईएमडी के एक मौसम विज्ञानी ने बताया कि 21 जुलाई के लिए हमने पहले ही ऑरेंज अलर्ट के साथ बहुत भारी बारिश की संभावना का संकेत दिया था, अब दो दिन का रेड अलर्ट जारी किया जा रहा है ।
महाराष्ट्र के कोंकण में बारिश का कहर, चिपलून शहर ।#Chiplun #mumbairain #Mumbai #MaharashtraRainUpdate pic.twitter.com/nunh8r48gO
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 22, 2021
मुंबई से सटे कल्याण, भिवंडी, बदलापुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश ने सब कुछ डूब गया । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के साथ बैठक करके स्थिति की जानकारी ली और राहत कार्य मे तेजी लाने का आदेश दिया है । मुंबई से सटे आसपास के इलाकों में भारी बारिश जहां एक तरफ वहां के लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी है वहीं मुंबई के लिए राहत बनकर आई है क्योंकि मुंबई में पीने का पानी देने वाले तालाब तेजी से भर रहे हैं. BMC के मुताबिक आठ में से चार तालाब पूरे भर चुके हैं ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!