
जयपुर। गांधी पथ पश्चिम-अवधपुरी कॉलोनी स्थित स्वामी लक्ष्मीनारायण मंदिर का सोमवार को तृतीय पाटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्वामी लक्ष्मीनारायण मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया तथा स्वामी लक्ष्मीनारायण भगवान की प्रतिमा का सुन्दर वस्त्राभूषण पहना कर मनमोहक श्रृंगार किया तथा मंदिर प्रांगण में दिनभर धार्मिक कायर्क्रम अनवरत चलते रहे।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पं. मुकेश दाधीच ने कहा कि अभी गुप्त नवरात्रा चल रहे तथा मंदिर का पाटोत्सव का सुयोग भी आज ही के दिन है। इस शुभ अवसर पर सायं 6.30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया। संध्या आरती के पश्चात् स्वामी लक्ष्मीनारायण भगवान सहित मंदिर में विराजित भगवान शिवजी एवं हनुमानजी की प्रतिमा पर प्रसादी का भोग अर्पण किया गया तत्पश्चात् सायं 6.30 बजे कन्या भोजन होने के उपरान्त समस्त कॉलोनीवासियों को बैठा कर भोजन प्रसादी कराई गई। उक्त पाटोत्सव कार्यक्रम के दौरान अवधपुरी कॉलोनी के समस्त निवासियों ने अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। भोजन प्रसादी वितरित करने में कॉलोनी के बच्चों ने भी अपना सहयोग प्रदान कर श्रद्धा प्रकट की।
