ईमानदारी की राजनीति सिखाएगा यह स्कूल, शत प्रतिशत स्कॉलरशिप मिलेगी

Indian School of Democracy

देश में भले ही भ्रष्टाचार चरम पर रहा हो लेकिन समय पर ऐसे समाज सेवी अपनी नई सोच के साथ सामने आते रहे है जो देश को नई दिशा दे और समाज के लिए संजीवनी बने। कुछ ऐसा ही एक बार फिर होने जा रहा है। इसमे कोई दो राय नहीं कि भ्रष्टाचार कि मुख्य वजहों में से एक प्रमुख वजह कुत्सित राजनीति है और ईमानदार राजनीति से ही इसे ठीक किया जा सकता है और इसे ठीक करने के लिए पहल कि है ( Indian School of Democracy ) इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी ने। राजनीति में तीन साल तक सक्रिय रहने वाले लोगों को ईमानदारी की राजनीति सिखाने का बीड़ा शहर के प्रखर भारतीय ने उठाया है। करोड़ों रुपये की नौकरी का पैकेज ठुकराकर उन्होंने अहमदाबाद की हेमाक्षी के साथ मिलकर दिल्ली में ( Indian School of Democracy ) इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी (आईएसडी) की स्थापना की है। इस नेक कार्य को जारी रखने के लिए आप https://www.indianschoolofdemocracy.org/donate इस लिंक पर जाकर सहयोग राशि / दान भी कर सके है।

संस्थान में उनको ईमानदार राजनीति के गुर सिखाने के साथ चुनाव लड़ने, जीतने और जनता का विश्वास जीतने का सबक भी सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए दो लाख रुपये फीस है, लेकिन शत प्रतिशत स्कॉलरशिप मिलेगी।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स करने वाले प्रखर और हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली हेमाक्षी ने बताया कि आईएसडी के द गुड पॉलिटिशियन कार्यक्रम के तहत देश भर से 50 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उनको प्रशिक्षित किया जाएगा।

इच्छुक लोग इसके लिए 14 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 अगस्त से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। आवेदन www.indianschoolofdemocracy.org पर कर सकते हैं। शारदा नगर के रहने वाले प्रखर भारतीय का कहना है कि इस कार्यक्रम में राष्ट्र संचालन में महत्वपूर्ण सभी स्तंभों को शामिल किया जाएगा।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
द हरिश्चंद्र स्टाफ
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।