
भीलवाड़ा। उत्तरप्रदेश, गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में मुस्लिम समाज के नाबालिग लड़के के पानी पीने के बाद पिटाई का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब इसी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक विवादित बयान सामने आया है जिसके विरोध में पूरे देश मे विरोध-प्रदर्शन हो रहे है।
भीलवाड़ा के आम मुस्लिम समाज का प्रदर्शन
अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने के आदी हुए यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस बार मीडिया की सुर्खियां बटोरने की नीयत से मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर मोहम्मद साहब के बारे में 2 अप्रैल 2021 को दिल्ली प्रेसक्लब में गलत बयान दिया है। जिसके खिलाफ पूरे देश के लोगो में भारी गुस्सा और आक्रोश है। यति के बिगड़े बोलो के खिलाफ आज भीलवाड़ा मस्जिद नीलगरान के नेतृत्व में आम मुस्लिम समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए क्लेक्टर को राष्ट्रीय के नाम ज्ञापन सौपा है। शहर काजी मुफ़्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करते हुए देश भर के मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इस प्रकार के बयान देकर यह ढोंगी बाबा देश मे नफरत फैलाने चाहता है, जिसमें यह कभी कामयाब नही होगा। ज्ञापन में नरसिहानन्द जैसे आतंकवादियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य के कोई इस तरह के बयान देकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश ना कर सके।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form. The views expressed in this article are based on the experience, research, and thinking of the author. It is not necessary that The Harishchandra agrees with this. The author alone is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
