नेपाल में सुप्रीम कोर्ट ने पीएम बदलने का आदेश दे दिया है।

Sher Bahadur Deuba

नेपाल में एक बार फिर राजनीतिक घटनाक्रम तेज़ी से बदलता दिख रहा है। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगले 28 घंटे में शेर बहादुर देउबा को अगला प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया जाए। नेपाल से आई यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

केपी शर्मा ओली की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार ने पिछले पांच महीने में दूसरी बार सदन में बहुमत खोया है, ऐसे में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत नई सरकार बनाने के लिए कहा है।

आपको बता दें कि नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने मई में 275 सदस्यों की संसद को भंग कर दिया था, जिसके बाद नवंबर में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। राष्ट्रपति के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं। विपक्षी दलों द्वारा दायर करीब 30 से अधिक याचिकाओं में राष्ट्रपति के आदेश को गलत करार दिया गया था। विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के सामने मांग रखी थी कि नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाए, करीब 150 सांसदों ने इस पक्ष में हस्ताक्षर किए थे।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
द हरिश्चंद्र स्टाफ
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।