
ब्यावर। उपखंड कार्यालय ब्यावर मे संचालित मास्क बैंक मे श्री ओसवाल जैन श्री संघ, लोका शाह नगर ब्यावर के द्वारा उपखण्ड अधिकारी श्वेता चौहान के निर्देशन में ब्यावर शहर में चलाए जा रहे नो मास्क, नो एंट्री, अभी मास्क ही वैक्सीन है, खुद मास्क पहनो, सभी को पहनाओ, कैंपेन में सहयोग प्रदान किया।
कोविड सेल प्रभारी शलभ टंडन ने बताया कि ब्यावर शहर एवं ग्रामीण से चिकित्सा विभाग द्वारा 109 सैंपल लिए गए। आज प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 2 रही, जो इस बात का प्रमाण है की मास्क से कोरोना की रफ्तार ब्यावर शहर में थमी है। प्रशासन ब्यावर द्वारा मास्क वितरण में मास्क बैंक की उपयोगिता सही साबित हो रही है। ब्यावर शहर का नवाचार मास्क बैंक, जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है, कई समाजसेवी, भामाशाह, दानदाताओं ने 67000 मास्क, मास्क बैंक में जमा कराएं, 60000 मास्क का उपयोग जरूरतमंद एवं गरीब परिवार के सदस्यों के लिए मास्क वितरण के दौरान किया जा चुका है तथा अपील की कि शहर के समाजसेवी एवं दानदाता कोरोना महामारी के कालखंड में, मास्क बैंक मे अधिक से अधिक मास्क जमा कराएं, ताकि जरूरतमंदों को वितरित किए जा सके।
इसी क्रम में श्री ओसवाल जैन श्री संघ लोकाशा नगर ब्यावर ब्यावर के रिकाबचंद खटोड़, उपसभापति नगर परिषद ब्यावर, संपत राज नाहटा, अनिल डोसी महामंत्री,सुशील मेहता, निर्मल खींचा, उत्तम चंद भंडारी, महावीर प्रसाद नाहटा, गौतम चंद्रा राका, हुक्मीचंद, गौतम संचेती,दीपचंद नाहटा,मुकेश भंडारी से 5000 मास्क, मास्क बैंक को भेंट किये। तथा महावीर इंटरनेशनल ब्यावर के तत्वाधान में भामाशाह अशोक कुमार एवं नरेश मदानी की तरफ से 3000 मास्क भेंट किए गए। कार्यक्रम के दौरान एमजेएफ जगदीश रायपुरिया लायंस क्लब, प्रेरणा फाउंडेशन की सेक्रेटरी सुलक्ष्णा शर्मा, कोरोना जन आंदोलन के सह प्रभारी कल्याणमल सोनल उपस्थित रहे।
