नागदा – बिड़ला ग्रेंसिम केमिकल डिवीजन उधोग में दुर्घटनाग्रस्त श्रमिक की 36 दिनों के बाद मौत

नागदा। बिडला घराना के उज्जैन जिले के नागदा में स्थित ग्रेसिम केमिकल डिवीजन में गत 9 नवंबर को दुर्घटना में शिकार हुए एक श्रमिक की उपचार के दौरान 36 दिनों बाद इंदौर में मौत हो गई। बुधवार दोपहर को मृतक मजदूर विक्रमसिंह उम्र 52 वर्ष का नागदा में अंतिम संस्कार किया गया। 

इस श्रमिक की मौत मंगलवार देर रात इंदौर के एक निजी चिकित्सालय में हुई। वह कई दिनों से गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर चल रहा था। औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने मजदूर विक्रमसिंह की मौत की पुष्टि की है। गौरतलब हैकि विक्रमसिंह उधोग में एक बैटरी फटने की एक घटना से गंभीर घायल हुआ था। वह उधोग में इलेक्ट्रिक विभाग का कर्मचारी था। उस समय उधोग के अधिकारी सागर खडृडा एवं औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी श्री अरविंद कुमार शर्मा ने इसे सामान्य धटना बताया था। लेेकिन घायल की हालत दिनों खराब होती र्गई आैर वह मौत का शिकार हुआ।

बयान नहीं हुए : औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग क्रे अधिकारी श्री अरविंद कुमार शर्मा का कहना हैकि इस मामले में अब दोषी प्रबंधक के खिलाफ शीध्र कार्यवाही की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया मृतक के बयान नहीं हो पाए। कारण कि वह इस स्थिति में नहीं था।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
कैलाश सनोलिया
स्वतंत्र पत्रकार एवं विश्लेषक है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।