जयपुर। स्मार्ट सिटी अवधारणा को अमलीजामा पहनाने की दिशा में चिकित्सा के क्षेत्र में अस्पताल सुविधा विस्तार योजना का सरकार ने खाका तो खींच लिया है जिसे समयबद्ध ढंग से मूर्त रूप देने के लिए समन्वित प्रयास की मीटिंग में बड़े फैसले करते योजना के ब्लू प्रिन्ट के अनुसार कराया है। आने वाले दो साल पूरे होते होते प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में एयर एम्बुलैंस सुविधा सुलभ होगी।
सरकार ने यहां चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार योजना में अल्ट्रा मॉर्डन आईपीडी ब्लॉक बनाकर 100 मीटर ऊंचाई पर बनने वाली छत पर दिल्ली के एम्स की तर्ज पर एयर एम्बूलेंस उतारने की सुविधा युक्त बनाने की योजना को शामिल किया गया है।
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिये है जिसके अनुसार प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में सुविधा विस्तार परियोजना को टाइम लाइन 2 साल में पूरा करने के लिए जेडीए को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये है। इसके बाद निविदा आमंत्रित कर मई के अंतिम सप्ताह तक मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास कर सकें। ज्ञातव्य रहे मुख्यमंत्री ने बजट में एसएमएस में नए आईपीडी ब्लॉक और कार्डियोलोजी यूनिट निर्माण की घोषणा भी की थी। हालांकि इस योजना पर 14 सितम्बर 2020 को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, स्वास्थ्य मंत्री शर्मा के साथ अधिकारियों के साथ मंथन कर चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण का खाका खींचा था।
इस योजना में कॉटेज वार्ड की जगह बहुमंजिला आईपीडी टॉवर बनेगा। इसी के पास गल्र्स हॉस्टल के पास इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी सेंटर का निर्माण होगा।
इस ब्लाक में एक हजार मरीज भर्ती क्षमता के (सामान्य वार्ड 150 मरीज भर्ती क्षमता), गंभीर व अति गंभीर यूनिट, ऑपरेशन थियेटर, पोस्ट ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी।
इस अस्पताल सुविधा विस्तार योजना पर 350 करोड़ रु. खर्च होंगे। इसमें जयपुर स्मार्ट सिटी लि. 125 करोड़ लगा रही है, जो स्वीकृत भी किये जा चुके हैं। अस्पताल प्रशासन 96 करोड़ और जेडीए और आवासन मंडल 50-50 करोड़ व डीएमएफटी व अन्य स्रोतों से जुटाए जायेंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव यूडीएच भास्कर ए. सावंत, एलएसजी सैक्रेट्री भवानी सिंह देथा, सैक्रेट्री चिकित्सा शिक्षा विभाग वैभव गालरिया, जेडीसी गौरव गोयल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के आचार्य सुधीर भंडारी सहित अन्य अधिकारियों ने शिरकत की।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!