अजमेर डिस्कॉम का राजस्व वसूली अभियानः पहले दिन काटे 3050 उपभोक्ताओं के कनेक्शन

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा बकाया बिल भुगतान के लिए सख्ती शुरू कर दी गयी है। पहले दिन डिस्कॉम के साढे नौ सौ से ज्यादा अधिकारियों ने 6207 उपभोक्ताओं से 11.92 करोड़ रुपयों की वसूली की। बिल नही जमा कराने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 3050 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इन पर निगम का करीब 5.48 करोड़ रुपयों का बकाया था। निगम द्वारा 27 मार्च तक राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए हैं। इस पूरे अभियान की निगरानी खुद प्रबन्ध निदेशक कर रहे है।

भाटी ने बताया कि अजमेर जिला वृत्त में 634 उपभोक्ताओं से 65 लाख 17 हजार, भीलवाड़ा वृत्त में 859 उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 15 लाख 18 हजार, नागौर वृत्त में 755 उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 9 लाख 35 हजार, अजमेर शहर वृत्त में 441 उपभोक्ताओं से 51 लाख 61 हजार, सीकर वृत्त में 721 उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 42 लाख 52 हजार, झुंझुनूं वृत्त में 642 उपभोक्ताओं पर 73 लाख 54 हजार, उदयपुर वृत्त में 617 उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 8 लाख 35 हजार, राजसमंद वृत्त में 206 उपभोक्ताओं से 36 लाख 95 हजार, बांसवाड़ा वृत्त में 357 उपभोक्ताओं से 43 लाख 44 हजार, चित्तौड़गढ़ वृत्त में 507 उपभोक्ताओं से 67 लाख 27 हजार, डूंगरपुर वृत्त में 237 उपभोक्ताओं से 16 लाख 64 हजार, प्रतापगढ़ वृत्त में 126 उपभोक्ताओं पर 28 लाख 99 हजार तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने 105 उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 33 लाख 70 हजार रुपयों की वसूली की।

अजमेर जिला वृत्त से 43, भीलवाड़ा वृत्त से 151, नागौर वृत्त से 310, अजमेर शहर वृत्त से 102, सीकर वृत्त से 205, झुंझुनूं वृत्त से 309, उदयपुर वृत्त से 509, राजसमंद वृत्त से 26, बांसवाड़ा वृत्त से 238, चित्तौड़गढ़ वृत्त से 406, डूंगरपुर वृत्त से 161, प्रतापगढ़ वृत्त से 243 तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने 104 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल की राशि नही जमा कराने के कारण इन सभी उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए विद्युत संबंध विच्छेद कर दिए गए है। इन सभी उपभोक्ताओं पर निगम का करीब 5 करोड़ 48 लाख 97 हजार रुपयों का बकाया था।

निगम का इस वित्तीय वर्ष 103 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य है। श्री भाटी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे सभी अपना विद्युत बिल समय पर जमा कराए। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए निगम के कैश काउंटर सुबह 9 से सांय 7 बजे तक खुले है।

Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
विष्णु दत्त धीमान
नमस्कार, पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। आप Whatsapp पर सीधे इस खबर के लेखक / पत्रकार से भी जुड़ सकते है। धन्यवाद।