वसुन्धरा के जन्मदिन से पूर्व रक्तदान शिविर आयोजित, 101 यूनिट रक्त एकत्रित

जयपुर। महानगर के चाकसू स्थित मानव पीजी महाविद्यालय में आज गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन (8 मार्च) के उपलक्ष्य में लगाया गया।

मीडिया प्रभारी विकास चौधरी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि श्री श्री 1008  धन्ना पीठाधीश्वर बजरंग दास जी महाराज श्रीराम धाम तामडिया के विशेष सान्निध्य एवं महेंद्र सिंह चौधरी, रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक बाड़मेर की अध्यक्षता में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया।

शिविर का आयोजन विकेश खोलिया, पूर्व मंत्री, राजस्थान सरकार के द्वारा किया गया। शिविर के आरंभ में विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता की पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। शिविर के आयोजनकर्ता विकेश खोलिया ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

वसुन्धरा के जन्मदिन से पूर्व रक्तदान शिविर आयोजित, 101 यूनिट रक्त एकत्रित

श्री खोलिया ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिवस पर एक सुराज रक्तदान कोष की स्थापना की जा रही है जिसमें आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों को रक्त की सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होंने आए हुए अतिथियों एवं गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 धन्ना पीठाधीश्वर बजरंग दास जी महाराज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान द्वारा हम किसी मनुष्य को नया जीवन दे सकते हैं। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे किसी की मदद हो सके। रक्तदान करने के पश्चात मनुष्य के शरीर में नवीन रक्त का निर्माण भी हो जाता है जिससे व्यक्ति की कार्य क्षमता भी बढ़ती है।

समारोह के विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी ने लोगों और विशेषकर युवा वर्ग से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में नियमित रूप से रक्तदान करें और साथ ही अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों और आम जनता से अपील की कि वे समाज उपयोगी कार्यों में अपना योगदान देते रहे। श्री महेंद्र सिंह चौधरी द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का संचालन शुरू किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष राम सिंह राजावत थे। इस अवसर पर रिटायर्ड एडिशनल एसपी खेमराज खोलिया, सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के डॉ. बी.एल. दरिया, चाकसू के पूर्व प्रधान जगदीश खींची,  भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी, वरिष्ठ नगर पालिका पार्षद त्रिवेणी श्याम शर्मा, मेहराज खान, विनोद राजोरिया, दिनेश शर्मा, ममता मीणा, गंगा देवी, मानव पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लोकेंद्र वर्मा, मानव पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक विकास चौधरी, सीताराम बेरवा, राजेश चौधरी, गणेश शर्मा, श्याम शर्मा, अभिनंदन जैन अर्चना नाग मुकेश रानी, गोविंद शर्मा, मुकेश मंडावरिया, नवीन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
नमस्कार, पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। आप Whatsapp पर सीधे इस खबर के लेखक / पत्रकार से भी जुड़ सकते है। धन्यवाद।