
जयपुर। भक्तशिरोमिण मैय्याजी श्रीमती आनंदी देवी सारड़ा के पावन सानिन्ध्य तथा श्री श्याम सेवक कल्याण संघ के तत्वावधान में शुक्रवार 26 फरवरी को कुंज बिहारी दीपक अग्रवाल के निवास स्थान गोम्स डिफेन्स कॉलोनी, वैशाली नगर में श्री श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या सायं 4 बजे शुरू हुई। इस अवसर पर श्री श्याम बाबा की नयनाभिराम झांकी सजाई गई। बाबा श्याम की झांकी का श्रृंगार इस प्रकार किया गया मानो खाटूधाम मंदिर में ही भक्तगण बैठे हों। बाबा श्याम की अखण्ड ज्योत लगाई गई। श्री श्याम बाबा की झांकी के समक्ष विभिन्न प्रकार के भोग लगाये गये।
इस शुभ अवसर पर श्री श्याम सेवक कल्याण संघ की भजन मंडली ने श्री श्याम बाबा के अनेक भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जिससे उपस्थित भक्तगण भावविभोर होकर झूमने लगे। भजन संध्या देर रात तक अनवरत जारी रही। उपस्थित भक्तों ने बाबा की ज्योत लेकर आशीर्वाद लिया। भजन संध्या के पश्चात् भोजन प्रसादी की गई।
