कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते फिर से बढ़ेगी सख्ती

3D illustration of Coronavirus, virus which causes SARS and MERS, Middle East Respiratory Syndrome

जयपुर। कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से राजस्थान में तेजी से मंडराने लगा है। इसके प्रसार को रोकने हेतु होली के त्योहार से पहले कोरोना की पाबंदियां लौटने लगी है। कोरोना का ग्राफ तेजी से चहुंओर बढ़ने लगा है। कोरोना को लेकर सरकार सख्ती बरतने को मजबूर हो रही है।

सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने कहा कि सरकार कोरोना को लेकर सख्त है और हम लोगों से सावधानी की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की एक बार पुनः बढ़ती रफ्तार ने सोचने को मजबूर कर दिया है कि राजस्थान में भी सरकार और सख्ती कर सकती है। सरकार ने हाल ही में चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और गुजरात से आने वाले लोगों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की लिए गाइडलाइन जारी की है। सीएमएचओ ने कहा कि प्रदेश में अब 300 के करीब कोरोना के मरीज आने लगे हैं। एसे में अगर आम आदमी गाइडलाइन की पालना नहीं करता है तो सरकार राजस्थान के कुछ शहरों में लॉकडाउन भी लगा सकती है।

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
नमस्कार, पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। आप Whatsapp पर सीधे इस खबर के लेखक / पत्रकार से भी जुड़ सकते है। धन्यवाद।