
फिल्म निर्देशक और लेखक अविनाश दास को गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है. उनके खिलाफ राज्य की अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था. फिल्म लेखक रामकुमार सिंह ने ट्वीट कर उन्हें पुलिस द्वारा उठाए जाने की सूचना दी।
अभी कुछ ही देर पहले मित्र फिल्ममेकर अविनाश दास को अपने घर से निकलते ही मढ़ जेटी से गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच के लोग उठाकर ले गए। उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस को यह नहीं करना था। हम लोग जरूरी कानूनी सलाह ले रहे हैं। सूचनार्थ। #ISupportAvinashDas pic.twitter.com/z6G5hLvtzh
— Ramkumar Singh (@indiark) July 19, 2022
लेखक रामकुमार सिंह ने ट्वीट कर कहा, “अभी कुछ ही देर पहले मित्र फिल्मकार अविनाश दास को अपने घर से निकलते ही मढ़ जेटी से गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच के लोग उठाकर ले गए। उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस को यह नहीं करना था। हम लोग जरूरी कानूनी सलाह ले रहे हैं।”
अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने बीते 14 मई को अविनाश दास (Avinash Das) के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अविनाश दास ने 8 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूजा सिंघल की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी। यह तस्वीर साल 2017 में रांची के एक सार्वजनिक कार्यक्रम की थी। दास पर आरोप है कि उन्होंने गृह मंत्री की छवि को धूमिल करने और लोगों को भ्रामक जानकारी देने का प्रयास किया था। इसके अलावा, दास पर अपने फेसबुक अकाउंट पर तिरंगा पहने एक महिला की मॉर्फ्ड तस्वीर साझा करके राष्ट्रीय ध्वज का कथित रूप से अपमान करने का भी मामला दर्ज किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद पुलिस द्वारा दर्ज मामले में फिल्मकार अविनाश दास (Avinash Das) की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। मुंबई में रहने वाले फिल्मकार ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट के समक्ष अपनी ‘‘गलती’’ के लिए बिना शर्त माफी मांगने की पेशकश की।
याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति निखिल एस करियल की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता (दास) ने राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए एक पेंटिंग को प्रसारित किया जिसमें एक व्यक्ति को तिरंगा से बने कपड़े पहने हुए दिखाया गया। पीठ ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि याचिकाकर्ता ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है इसलिए कोर्ट इस स्तर पर राहत देने में सतर्कता बरतेगी।
फिल्म निर्माता अविनाश दास ने स्वरा भास्कर, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का निर्देशन किया है। 2021 में उनकी रिलीज फिल्म ‘रात बाकी है’। इसके अलावा नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘शी’ का भी निर्देशन अविनाश दास ने किया है।अविनाश दास एनडीटीवी और प्रभात खबर के साथ पत्रकारिता भी कर चुके हैं।
