देश के इन इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी..

नई दिल्ली : अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है । झारखंड, छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है । इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है ।

वहीं मध्यप्रदेश में सोमवार रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से श्योपुर जिले के सभी नदी नाले लबालब हो गए और पानी सड़क पर भी बहने लगा । सड़क पर नदियों का पानी आ जाने की वजह से राजस्थान की तरफ जाने वाले हाईवे को बंद कर दिया । साथ ही गुना जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने की वजह से 6-7 गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है ।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में पिछले 24 घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई । कई अन्य स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित रहा । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने आगमन की सामान्य तिथि से 16 दिन की देरी से, 13 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा । आम तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है। आठ जुलाई तक मानसून पूरे देश में छा जाता है । पिछले साल दिल्ली में मानसून 25 जून को पहुंचा था और 29 जून तक देशभर में छा गया था ।

बता दें दिल्ली 18 साल बाद जुलाई महीने में इतनी बारिश हुई है, इससे पहले साल 2003 में जुलाई महीने में इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी । भारत मौसम विज्ञान विभाग के सफदरजंग स्टेशन ने जुलाई में कुल 380.9 मिमी वर्षा दर्ज की है, जो 2003 के बाद से महीने के लिए सबसे ज्यादा है । जुलाई 2003 में 632.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी ।

आईएमडी ने अगले दो दिनों में तापमान में मामूली गिरावट की भविष्यवाणी की है, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है । इसके साथ ही अगले सात दिन के मौसम की बात करें तो हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहने की संभावना है ।

तमिलनाडु के थेनी ज़िला प्रशासन ने वैगई नदी के पास रह रहे लोगों को बाढ़ की चेतावनी जारी की है
थेनी के ज़िलाधिकारी ने बताया, “वैगई बांध में अधिकतम सीमा तक पानी पहुंच चुका है इसलिए हमने तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को तीसरी चेतावनी जारी की है। हमने राहत कार्य के लिए टीम गठित की है ।” 

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
नमस्कार, मै केशव झा, स्वतंत्र पत्रकार और लेखक आपसे गुजारिश करता हु कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। इस खबर, लेख में विचार मेरे अपने है। मेरा उदेश्य आप तक सच पहुंचाना है। द हरीशचंद्र पर मेरी सभी सेवाएँ निशुल्क है। धन्यवाद।