पटना. पालीगंज के भाकपा माले विधायक संदीप सौरभ के नेतृत्व में 11 नंबर रोड विधायक आवास पर शिक्षक संगठनों की बैठक की गई जिसमे सर्वसम्मति से बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया तथा मोर्चे का संरक्षक विधायक संदीप सौरभ को नियुक्त किया गया।
बैठक में यह तय हुआ की सभी संगठन के अध्यक्ष या महासचिव मोर्चे के अध्यक्ष मंडल के सदस्य होंगे तथा बिहार सरकार से यह मांग की गई की सरकार *बिहार विद्यालय अध्यापक नियमावली–2023 में संशोधन कर स्थानीय निकायों से नियुक्त शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी के रूप में समायोजित करे।
मोर्चे में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को तय करते हुए 17 अप्रैल को सरकार से वार्ता करने एवं ज्ञापन देने तथा 18 अप्रैल को जिला में बैठक कर मोर्चे का गठन करने एवं 20 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने, 26 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर धरना देने के कार्यक्रम पर मुहर लगाया। साथ ही 27 अप्रैल को पटना में पुनः सभी संगठनों की बैठक आयोजित करने एवं 30 अप्रैल को पटना में शिक्षक महासम्मेलन के रूपरेखा तैयार करने पर भी सहमति बनी।
मौके पर टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक, प्रवक्ता अश्वनी पांडेय, टीईटी शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के प्रदेश संयोजक रंजन कुमार गुप्ता, स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिंटू कुमार, रवि प्रकाश, बिहार उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव राम विलास, राज्यस्तरीय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव कृतंज्य चौधरी, टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आलोक रंजन, उर्दू टीचर्स फॉर्म के अध्यक्ष अब्दुल बाकी अंसारी,बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव मनोज कुमार, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप राय, महासचिव नागेंद्र सिंह, TSS, मूल के प्रदेश महासचिव विजय सिंह आकाश, नितेश कुमार प्रदेश अध्यक्ष TSS -BMS, प्रेमचन्द कुमार सिन्हा प्रदेश महासचिव महासंघ गोपगुट, बच्चू कुमार बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक गोपगुट मूल, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के पटना जिला महासचिव पंकज कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह प्रदेश अध्यक्ष संघर्षशील शिक्षक संघ, समेत अन्य शिक्षक नेता उपस्थित रहे।
संदीप सौरव – संरक्षक : बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा
प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।