
नागदा, 10 मार्च । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित औद्योेगिक नगर नागदा को जिला बनाने की लगातार उठ रही मांग में प्रेस क्लब नागदा ने भी भूमिका निभाने की घोषणा की है। नागरिकों में जन चेतना जागृत करने के लिए क्लब के बैनर तले एक परिचर्चा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों व्यापरियों समेत समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को आंमत्रित कर उनके विचारों को साझा किया जाएगा। इसी प्रकार से रेल मंत्रालय द्धारा अधिमान्य पत्रकारों को यात्रा में मिलने वाली 50 प्रतिशत की रियायत को बंद करने की सुविधा को पुनः शुरू करने की मांग का भी प्रस्ताव पारित किया गया। यह जिम्मेदारी प्रेस क्लब सचिव राजेश सकलेचा को सौपी गई है जिनको हाल में रेलवे विभाग में विशेष रूचि सदस्य मनोनीत किया गया है।
उक्त दोनो प्रस्ताव प्रेस क्लब की शुक्रवार को आयोजित बैठक में पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान ने की। इस मौके पर क्लब संरक्षक कैलाश सनोलिया ने इन दोनों प्रस्तावों पर प्रेस क्लब को कार्य करने का सुझाव रखा। उन्होंने क्लब सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, नागदा को जिला बनाने के लिए मामला लगभग 15 वर्षो से अटका पडा है। इस मसले पर दोनो प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा एवं कांग्रेस एक मत है, उसके बावजूद जनता की यह मूराद अधूरी है। इस मसले पर प्रेेस क्लब की भी जिम्मेदारी हैकि अपनी भूमिका निभाए। इस मसले पर शहर के नागरिकों की एक परिचर्चा करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष दीपक चौहान ने इस कार्ययोजना को शीध्र मूर्तरूप देने की घोषणा की। इस परिचर्चा की रूपरेखा तय करने के लिए निलेश रघुवंशी को अधिकृत किया गया। अब वे शीध्र एक कमेटी का गठन कर परिचर्चा को अंजाम देंगे।
वाद- विवाद – प्रतियोगिता
इस मौक पर वरिष्ठ पत्रकार बृजेश बोहरा ने नवीन नागदा जिला सर्जन के लिए छात्र-छात्राओं में सचेतना जागृत करने के मकसद से एक वाद-विवाद प्रतियोगिता रखने का सुझाव रखा जिसे सर्वानुमति से स्वीकृत किया गया। समय की अनुकुूुलता के अनुसार इस प्रस्ताव को शीध गुण दोष के आधार पर क्रियान्वित करने के लिए प्रयास किया जाएगा।
पत्रकारों का मामला उठाने की घोषणा
रेलवे विभाग के विशेष रूचि सदस्य एव प्रेस क्लब सचिव राजेश सकलेचा ने बैठक में इस बात की घोषणा की वे डीआरएम के समक्ष होने वाली बैठक में यह मसला उठाएंगे कि रेलवे में अधिमान्य पत्रकारों को यात्रा के दौरान मिलने वाली 50 प्रतिशत की रियायत को पुनः शुरू किया जाए। अधिमान्य पत्रकारों के साथ मीडिया संस्थानों के अधिकृत सामान्य पत्रकारों को भी इस सुविधा का लाभ मिलने की मंांग उठाई जाएगी। रेलवे सदस्य श्री सकलेचा की इस घोषणा के पहले पत्रकार कैलाश सनोलिया ने बताया कि किसी समय में तत्कालीन रेलमंत्री ममता बैनर्जी के कार्यकाल में अधिमान्य पत्रकारों के लिए देशभर में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत टिकट रियायत की सुविधा मिली थी। बरसो तक यह जारी रही, लेकिन कोरोना काल में इस सुविधा को बंद कर दिया गया। यह सुविधा बंद करने से देशभर के पत्रकार प्रभावित हुए है। अखिल भारतीय स्तर की इस मांग को यदि प्रेस क्लब उठाएगा तो देश भर के हजारों पत्रकारों को लाभ मिलेगा। रेलवे सदस्य सकलेचा ने इस सुविधा को चालुू करने के लिए हर डीआरएम बैठक में रखने का भरोसा दिलाया। बैठक में संरक्षक भेरूलाल टांक, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत मेहता, पूर्व अध्यक्ष सलीम खान एवं मुकेश जैन ने भी विचार रखे।
उपलब्धि पर सम्मान
बैठक में रेलवे में विशेष सदस्य मनोनीत होने पर राजेश सकलेचा का क्लब सदस्यों ने सम्मान किया। इसी प्रकार से भारतीय पत्रकार संघ का जिला सदस्य बनने पर निलेश रघुवंशी का भी अभिनंदन किया गया। दोनो पत्रकारों का स्वागत सुरेश रघुवंशी, रविंद्रसिंह रघुवंशी, कृष्णकांत गुप्ता, सुरेश जायसवाल, मुकेश जैन, अशोक दायमा, महेश कछावा, विभोर चौपड़ा, फिरेाज शेख आदि ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश पुरोहित के भ्राता के निधन पर दो मौन मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजलि दी गई।
