चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान में एक दिवसीय राजभाषा हिंदी कार्यशाला संपन्न।

बागपत। शुक्रवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बागपत के सदस्य कार्यालय चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान द्वारा एक दिवसीय हिंदी राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे राजभाषा के संवैधानिक प्रावधान, राजभाषा के अधिनियम, नियम, कार्यान्वयन और उसमें आने वाली समस्याएं तथा समाधान पर चर्चा हुई।

चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान में एक दिवसीय राजभाषा हिंदी कार्यशाला संपन्न।

कार्यशाला का शुभारंभ लोकसभा सचिवालय के संपादक मनोज भट्ट, संस्थान के निदेशक डॉ अजीत सिंह यादव और नराकास बागपत के सचिव प्रकाश माली ने किया। मुख्य अतिथि मनोज भट्ट ने कहा कि अपने हस्ताक्षर हिंदी में करने जैसे छोटे छोटे कदम उठाकर हम हिंदी राजभाषा को बढ़ावा दे सकते है। वहीं निदेशक डॉ अजीत ने कहा कि राजभाषा को अपनाना हमारी संवैधानिक आवश्यकता के साथ साथ हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। नराकास बागपत सचिव प्रकाश माली ने नवाचार और मौलिकता के लिए हिंदी को आधार बताया।

चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान में एक दिवसीय राजभाषा हिंदी कार्यशाला संपन्न।

कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति से जुड़े केंद्र सरकार के नेहरू युवा केन्द्र बागपत, इंडिया पोस्ट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों व विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत से अमन कुमार, इंडिया पोस्ट से नवीन कुमार, केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से जय प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
लेखक: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य में स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रहे है और उड़ान युवा मंडल संस्था से जुड़े है। हाल ही में यूनेस्को ग्लोबल यूथ कम्यूनिटी में अमन का चयन किया गया है।